दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : बागी विधायकों ने जारी किया वीडियो, विधानसभा सत्र में नहीं होंगे शामिल - assembly session

कर्नाटक में पिछले की दिनों से राजनीतिक उठापटक जारी है. इसी बीच असंतुष्ट विधायकों ने वीडियो भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर....

असंतुष्ट विधायकों ने जारी किया वीडियो

By

Published : Jul 21, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 9:19 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच अब असंतुष्ट विधायकों ने वीडियो के जरिये अपनी एकता का संदेश दिया है. इस वीडियो ने सोमवार के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर और भी अधिक जिज्ञासा पैदा कर दी है. असंतुष्ट विधायकों ने अज्ञात स्थान से संदेश दिया था कि, सभी 13 विधायक सत्र में भाग लेने नहीं जा रहे हैं.

आपको बता दें कि इन असंतुष्ट विधायकों ने वीडियो में यह संदेश भी दिया कि, वे सभी बिल्कुल स्वस्थ और जीवित हैं.

देखें असंतुष्ट विधायकों का वीडियो....

विधायकों का कहना है कि वे स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं, और रिजॉर्ट में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे यह नागरिकों के भले के लिए कर रहे हैं. और उन्होंने अपने निर्णय के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है.

गौरतलब है कि, कर्नाटक सरकार पर पिछले कुछ समय से मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को विधानसभा में मतदान नहीं हो सका था.

पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा में नहीं हो सका विश्वास मत पर फैसला, सदन के अंदर भाजपा का धरना

वहीं सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी भाजपा सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप व हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

बता दें, भाजपा के सदस्यों ने सदन के अंदर रातभर धरना देने का फैसला किया था.

जिसके बाद सियासी नाटक के चलते विधायकों ने तकिया चादर के साथ धरना दिया.

Last Updated : Jul 21, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details