बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच अब असंतुष्ट विधायकों ने वीडियो के जरिये अपनी एकता का संदेश दिया है. इस वीडियो ने सोमवार के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर और भी अधिक जिज्ञासा पैदा कर दी है. असंतुष्ट विधायकों ने अज्ञात स्थान से संदेश दिया था कि, सभी 13 विधायक सत्र में भाग लेने नहीं जा रहे हैं.
आपको बता दें कि इन असंतुष्ट विधायकों ने वीडियो में यह संदेश भी दिया कि, वे सभी बिल्कुल स्वस्थ और जीवित हैं.
विधायकों का कहना है कि वे स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं, और रिजॉर्ट में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे यह नागरिकों के भले के लिए कर रहे हैं. और उन्होंने अपने निर्णय के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है.
गौरतलब है कि, कर्नाटक सरकार पर पिछले कुछ समय से मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को विधानसभा में मतदान नहीं हो सका था.