हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है. उसके 12 विधायकों ने पार्टी बदलने की अर्जी दी है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर को इसकी जानकारी दे दी है. कांग्रेस के पास कुल 18 विधायक हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्योंकि दो तिहाई सदस्यों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है, लिहाजा उन पर दल बदल कानून का असर नहीं पड़ेगा. इन नेताओं ने अपना विलय टीआरएस में करने का निर्णय लिया है.