दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ने के बताए 3 अहम कारण - ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस से अलग होने के तीन मुख्य कारण गिनाए हैं. भाजपा में शामिल होने के दौरान कांग्रेस से अपनी नाराजगी के कारण स्पष्ट किए. सिंधिया ने कहा कि अब कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही. जानें, वे तीनों कारण क्या हैं....

etvbharat
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Mar 11, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से अलग होने के पीछे तीन मुख्य कारण गिनाए हैं. उन्होंने बुधवार को भाजपा में शामिल होने के दौरान कांग्रेस से अपनी नाराजगी के कारण स्पष्ट किए. भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिंधिया ने कहा कि अब कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही.

सिंधिया ने पहला कारण बताते हुए कहा कि कांग्रेस में जड़ता की स्थिति है. पार्टी वास्तविकता से इनकार करती है. पार्टी में नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही है. यह कहकर सिंधिया ने पार्टी में बुजुर्ग नेताओं के वर्चस्व पर निशाना साधा. जाहिर सी बात है कि उनका इशारा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तरफ था.

सिंधिया ने कांग्रेस से मोहभंग होने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार को भी कारण बताया. मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिए बगैर उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सिंधिया ने कहा, 'मध्य प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है. जब वहां सरकार बनी तो मध्य प्रदेश को लेकर हमने एक सपना पिरोया था. लेकिन 18 महीने में वे सारे सपने बिखर गए, चाहे वह किसानों के ऋण माफ करने की बात हो या पिछली फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है. मंदसौर के हजारों किसानों पर आज भी मुकदमा लदा हुआ है.'

इस बयान के जरिए सिंधिया ने संकेतों में संदेश दे दिया की राज्य की कमलनाथ सरकार में उनकी बिल्कुल नहीं चल रही थी.

ये भी पढ़ें-भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

इसके अलावा सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को भी भाजपा में आने के पीछे का कारण बताया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित है.'

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सिंधिया को परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि राजमाता विजयराजे सिंधिया के पौत्र के आने से खुशी हुई है. नड्डा ने कहा, 'आज राजमाता सिंधिया को याद कर रहा हूं. भारतीय जनसंघ और भाजपा की स्थापना से लेकर विचारधारा बढ़ाने में राजमाता का अहम योगदान रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details