दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रियलमी ने लांच किया नारजो 10ए डिवाइस - रियलमी ने लांच किया नारजो

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने एक बयान में कहा है कि नारजो 10ए डिवाइस 9,999 रुपये में 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट में अब उपलब्ध है. लोग इस डिवाइस को मंगलवार को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. कुछ चुनिंदा राज्यों में इसे कुछ ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

नार्जो
नार्जो

By

Published : Jun 23, 2020, 3:17 AM IST

नई दिल्ली : स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने सोमवार को ऐलान किया कि नारजो 10ए डिवाइस 9,999 रुपये में 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट में अब उपलब्ध है. कंपनी ने एक बयान में कहा, लोग इस डिवाइस को मंगलवार को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. कुछ चुनिंदा राज्यों में इसे कुछ ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इससे पहले लॉन्च हुए रियलमी नारजो 10ए (3जीबी प्लस 32 जीबी) की कीमत 8,499 है.

रियलमी नारजो 10ए, 12एनएम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी70 द्वारा संचालित है. इसमें 12एमपी प्लस 2एमपी प्लस 2 एमपी कैमरा सेटअप है. साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

कंपनी ने फोन में 5000एमएएच उच्च क्षमता वाली बैटरी भी दी है और यह एक विशेष ओटीजी रिवर्स चार्ज फीचर के साथ आता है.

पढ़ें -आपदा की स्थिति में मीडिया के महत्व को पहचानना बेहद जरूरी है

रियलमी नारजो 10ए में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 और 720 पिक्सेल है और इसी के साथ इसमें कोरिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है.

यह सफेद और नीले रंग में उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details