दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'असली नेता' कोरोना वायरस के संकट से निबटने पर ध्यान केंद्रित करेगा : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के और मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि 'असली नेता' इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा.

rahul gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Mar 3, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के और मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि 'असली नेता' इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित करेगा.

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी सोमवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद की. संक्रमण का एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दर्ज किया गया है.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट किया, प्रत्येक देश के लिए एक ऐसा मौका आता है, जब उसके नेताओं की परीक्षा होती है. 'असली नेता' अपना पूरा ध्यान भारत और इसकी अर्थव्यवस्था पर विषाणु से उत्पन्न संकट को टालने पर केंद्रित करेगा.

कांग्रेस नेता ने 12 फरवरी के ट्वीट को भी टैग किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक है.

पढ़ें :कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री ने की समीक्षा बैठक, चार देशों के वीजा निलंबित, 26 दवाओं का निर्यात भी रोका

राहुल ने कहा, 'मेरा मानना है कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है. यह बहुत ही कठिन समय है.'

उल्लेखनीय है कि भारत में पहले कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई थी. केरल में सामने आए तीन मामलों में दो वुहान विश्वविद्यालय के छात्र थे, जो इस संक्रमण का केंद्र है. केरल में जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था उन्होंने स्वदेश लौटने पर स्वयं अस्पताल में जाकर लक्षणों की जानकारी दी थी. पिछले महीने ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details