नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि जिस किसी को भी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर संदेह है वह उनके दफ्तर में अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिल सकता है.
उन्होंने एक कार्यक्रम कहा कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर संदेह है वह उनके कार्रयाल में अपॉइंटमेंट ले सकता है. वह उनसे तीन दिन में मिलेंगे और मामले पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने इस बात को दोहराया कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की कोई जरूरत नहीं है. शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर कांग्रेस ने गलत सूचना फैलाई है.