दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए को लेकर जिसको भी संदेह है उनसे मिलने को तैयार : अमित शाह - National Population register

केंद्र सरकार द्वारा संशोधित नगरिकता कानून पारित किए जाने के बाद से उसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर संदेह है, वह उससे बात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एनपीआर के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की कोई जरूरत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

amit shah on caa
फाइल फोटो (अमित शाह)

By

Published : Feb 14, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:20 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि जिस किसी को भी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर संदेह है वह उनके दफ्तर में अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिल सकता है.

उन्होंने एक कार्यक्रम कहा कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर संदेह है वह उनके कार्रयाल में अपॉइंटमेंट ले सकता है. वह उनसे तीन दिन में मिलेंगे और मामले पर चर्चा करेंगे.

उन्होंने इस बात को दोहराया कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की कोई जरूरत नहीं है. शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर कांग्रेस ने गलत सूचना फैलाई है.

दिल्ली में सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर, जिसमें शाहीन बाग भी शामिल है, शाह ने कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है.

पढ़ें-हम न तो मादक पद्वार्थ भारत में आने देंगे और न कहीं जाने देंगे : अमित शाह

शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिंक पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय मामले की जांच कर रहा है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details