चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केएन लक्ष्मणन नहीं रहे. 1944 में आरएसएस में शामिल हुए लक्ष्मणन ने 1957 में तमिलनाडु में जनसंघ की शुरुआत की थी, जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी बनी. दिवंगत लक्ष्मणन अपने परिवार में पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए.
लक्ष्मणन का निधन सोमवार देर रात सलेम स्थित उनके घर पर ही हुआ. पीएम मोदी ने लक्ष्मणन के निधन पर शोक जताया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'श्री केएन लक्ष्मणन जी के निधन से दुखी. वह तमिलनाडु के लोगों की सेवा करने और वहां भाजपा संगठन का विस्तार करने में सबसे आगे थे. आपातकाल विरोधी आंदोलन में उनकी भूमिका और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. ऊं शांति.'
पढ़ें :मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन
गौरतलब है कि लक्ष्मणन का जन्म 20 अक्टूबर, 1930 को सलेम में हुआ था. उन्होंने गोकुलनाथ हिंदू महाजना स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद सलेम के नगर महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की. वर्ष 1944 में, लक्ष्मणन आरएसएस में शामिल हो गए और 1957 में नौ अन्य लोगों के साथ सलेम जिले में जनसंघ की शुरुआत की.