कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन कर रही है.
सुरजेवाला ने कहा कि क्या ये बीजेपी का न्यू इंडिया है.
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह निशाना साधते हुए कहा कि शाह कहां गुम हैं.
22:16 November 05
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने घटना की कड़ी निंदा की
22:13 November 05
सुरजेवाला ने मांगा भाजपा से जवाब
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन कर रही है.
सुरजेवाला ने कहा कि क्या ये बीजेपी का न्यू इंडिया है.
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह निशाना साधते हुए कहा कि शाह कहां गुम हैं.
18:28 November 05
तमिलनाडु पुलिस ने की निंदा
तमिलनाडु भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है.
18:10 November 05
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने दिया दिल्ली पुलिस का साथ
इस संबंध में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. एसोसिएशन ने कहा है कि वह दिल्ली पुलिस के प्रत्येक कर्मियों के समर्थन में खड़ा है, जिसे पीटा गया था.
साथ ही एसोसिएशन ने घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस और वकील दोनों कानून जानते हैं और किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
17:45 November 05
किरन रिजिजू ने लोगों से कानून को अपने हाथों में न लेने की अपील की
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा है कि पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहने के बाद अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हैं, उन्होंने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की है.
14:48 November 05
दिल्ली पुलिस विरोध reactions
दिल्ली पुलिस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. पार्टी नेता आरपीएन सिंह ने कहा है कि ऐसी अराजकता सिर्फ बीजेपी के कार्यकाल में ही देखी जा सकती है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह कानून और व्यवस्था में पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इस घटना को हुए 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और 72 वर्षों में यह पहली बार है कि पुलिस धरने पर बैठी है.
उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था सीधे गृह मंत्री और गृह मंत्रालय के अधीन आती है, जो दिल्ली में बैठता है. यदि यह राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था की हालत ऐसी है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि देश के बाकी हिस्सों में क्या हाल होगा. इस मामले पर गृह मंत्री को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है.