दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया को इंसाफ : दोषियों का डेथ वारंट जारी होने पर प्रतिक्रियाएं

etvbharat
डेथ वारंट

By

Published : Jan 7, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 10:30 PM IST

21:55 January 07

22 जनवरी को फांसी निर्भया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : तत्कालीन एसआईटी प्रमुख

जानकारी देते एसआईटी प्रमुख प्रमोद कुशवाहा

2012 में हुए निर्भया गैंगरेप की जांच के लिए बनाई गई तत्कालीन एसआईटी के प्रमुख प्रमोद कुशवाहा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह 22 जनवरी को 4 दोषियों को फांसी दिए जाने पर निर्भया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह निर्णय एक निवारक के रूप में काम करेगा और भविष्य में कोई भी ऐसा अपराध करने की हिम्मत नहीं करेगा.'

20:55 January 07

हम इस फैसले का स्वागत करते हैं - हन्नान मोल्ला

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला.

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने ईटीवी भारत से कहा, 'हम फैसले का स्वागत करते हैं. हमारा मानना ​​है कि यह दूसरों के लिए एक उदाहरण होना चाहिए.' हालांकि उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा विधायक सेंगर द्वारा किया गया अपराध भी भयावह है ... इस मामले में फैसला अलग है. उन्होंने कहा कि सेंगर का अपराध भी निर्भया से कम नहीं है, इस अपराध ने भी तीन लोगों की जान ली है. 
 

20:05 January 07

इस निर्णय से निर्भया के परिवार को सांत्वना मिलेगी : आरपीएन सिंह

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह.

कांग्रेस नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने निर्भया केस में कोर्ट के फैसले पर ईटीवी भारत से कहा, 'यह निर्णय निर्भया के परिवार को सांत्वना प्रदान करेगा, लेकिन इस निर्णय में बहुत समय लगा.'

19:33 January 07

देशभर के लोगों को इस घड़ी का इंतजार था : मनीष सिसोदिया

जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

निर्भया मामले पर पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभर के लोग इसका इंतजार कर रहे थे क्योंकि निर्भया एक ऐसा कांड था, जिससे पूरा देश हिल गया था. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले के बाद जो भी ऐसी घटना सामने आई, उन सभी को लेकर लोगों का ही कहना होता था कि जब निर्भया मामले में फांसी नहीं हुई, तो हम क्या उम्मीद कर सकते हैं.
 

19:28 January 07

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति बोलीं - एक लंबे आंदोलन की जीत हुई

ईटीवी भारत से बातचीत करतीं दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल.

निर्भया बलात्कार मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी की सुबह 7:00 बजे चारों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि 7 सालों का यह लंबा इंतजार आज खत्म हुआ है.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक लंबे आंदोलन की जीत हुई है. लाखों लोग निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे थे, आज उन सभी लोगों की जीत हुई है.

एक निर्भया को इंसाफ नहीं बल्कि कई निर्भयाओं को आज इंसाफ मिला है. साथ ही उस मां को सलाम करना चाहेंगे, जिन्होंने 7 साल तक लंबा इंतजार किया और आज उनके इंतजार की जीत हुई है. उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट के जज का भी धन्यवाद किया,  जिन्होंने आखिरकार इतना बड़ा फैसला सुनाया.

इस फैसले के बाद अब निर्भया के चारों आरोपियों को फांसी दी जाएगी.

रेप आरोपियों को छह माह के भीतर फांसी की सजा देने का कानून बने
स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह उन सभी अपराधियों के मन में डर पैदा करेगा, जो कि इस जघन्य अपराध को करने से पहले बिल्कुल नहीं कतराते. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह रेप आरोपियों को छह माह के भीतर फांसी की सजा दिए जाने का कानून बनाए, जिससे कि ऐसे अपराधों पर लगाम लगे.

19:24 January 07

यह फैसला महिलाओं को सशक्त करेगा : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिला है. यह फैसला महिलाओं को सशक्त करेगा एवं न्यायपालिका के प्रति लोगों के विश्वास को मजबूत करेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'निर्भया को मिला न्याय'. उन्होंने कहा, 'दिल्ली की एक अदालत का चार दोषियों को फांसी देने का फैसला महिलाओं को सशक्त करेगा और न्यायपालिका पर लोगों के विश्वास को मजबूत करेगा.'

18:30 January 07

दोषियों का डेथ वारंट जारी होने पर जश्न का माहौल

दोषियों का डेथ वारंट जारी होने प खुशियां मनाते लोग

निर्भया केस में चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में जश्न मनाते लोग.

18:12 January 07

दोषियों के वकील एपी सिंह का बयान

मीडिया से बातचीत करते दोषियों के वकील एपी सिंह

कोर्ट के आदेश के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे.

17:42 January 07

डेथ वारंट जारी होने से खत्म हुआ लोगों का इंतजार : गृह राज्य मंत्री

डेथ वारंट जारी होने के बाद गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी मीडिया से बात करते हुए

डेथ वारंट जारी होने के बाद गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि न्याय के लिए लोगों का इंतजार आज खत्म हो गया. यह दोषियों को फांसी देने के बारे में नहीं है. इस फैसले से पता चलता है कि ऐसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस होना चाहिए. फैसला जल्द से जल्द सुनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

ये भी पढ़ें: निर्भया के अपराधियों की फांसी के लिए तैयार हैं पवन जल्लाद, बताते हैं खानदानी पेशा

17:42 January 07

ओपन एंड शट केस में लगा काफी लंबा समय, आत्मनिरीक्षण का समय : सुष्मिता देव

निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होने के बाद कांग्रेस नेता सुष्मिता देव.

निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होने के बाद कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा कि निर्भया को न्याय मिला है.

सुस्मिता ने हालांकि कुछ सवाल भी खड़े किए. उन्होंने कहा, निर्भया जैसे ओपन एंड शट मामले में अगर यह सात साल का हो सकता है, तो, अन्य मामलों में क्या होता है, जहां सबूत स्पष्ट नहीं हैं?

उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला राजनीतिक वर्ग और कानूनी समुदाय के लिए आत्मनिरीक्षण का आह्वान करता है, कि समस्याएं कहां हैं और इसे इतना लंबा क्यों होना चाहिए?

17:42 January 07

फैसले का स्वागत, लेकिन सजा देने में 7 साल क्यों लगे : दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा, यह इस देश में रहने वाली सभी 'निर्भया' की जीत है. मैं निर्भया के माता-पिता को सलाम करती हूं, जिन्होंने सात वर्षों तक संघर्ष किया.

सात साल के संघर्ष पर स्वाती मालीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, इन लोगों को सजा देने में सात साल क्यों लगे? इस समय अवधि को कम क्यों नहीं किया जा सकता?
 

17:42 January 07

देश की हर बेटी को मिला इंसाफ : पंजाब महिला आयोग

पंजाब महिला आयोग की मीनाक्षी गुलाटी ने कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला है और मैं इसका सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा कि अब निर्भया की आत्मा को शांति मिलेगी. आज देश की हर बेटी को न्याय मिला है.

17:39 January 07

डेथ वारंट पर प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली : आखिरकार सात साल के इंतजार के बाद अदालत ने निर्भया मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. चारों दोषियों को आगामी 22 जनवरी को सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी. 

पटियाला हाउस कोर्ट से दोषियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां ने कहा, 'मेरी बेटी को न्याय मिला है. चार दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी. इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत होगा.'

दूसरी तरफ निर्भया के पिता ने कहा कि वह अदालत के फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा.

ये भी पढ़ें: निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

ये भी पढ़ें: निर्भया के अपराधियों की फांसी के लिए तैयार हैं पवन जल्लाद, बताते हैं खानदानी पेशा

Last Updated : Jan 7, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details