दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट 2020 पर प्रतिक्रियाएं : राहुल ने बताया 'खोखला', ममता ने पूछा- क्या यह युग का अंत? - बजट 2020 हाइलाइट्स

budget
बजट 2020 पर बड़े नेताओं के बड़े बयान

By

Published : Feb 1, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:23 PM IST

17:56 February 01

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से बातचीत

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बजट से आने वाले दिनों में आम लोगों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्ग के लोगों का खास ध्यान रखा गया है. 

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड में आदिवासी संग्रहालय की स्थापना की जाएगी. देश में और भी कई सारे आदिवासी संग्रहालय खुलेंगे, यह एक अहम निर्णय है.

17:56 February 01

कांग्रेस नेता रिपुन बोरा की प्रतिक्रिया

रिपुन बोरा से बातचीत

कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कहा कि इस बजट में कुछ भी नहीं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने रोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं कहा, इसके अलावा किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है.

17:39 February 01

17:30 February 01

त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रिया

त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव का सबसे ज्यादा लाभ दिल्लीवासियों को ही मिलेगा.

17:14 February 01

इस बजट से भारत आशावान होगा- केंद्रीय मंत्री रविशंकर

रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का पहला कदम गरीबों को, किसानों को और जरूरतमंदों को राहत देने का है. उन्होंने कहा कि इस बजट में नई अर्थव्यवस्था पर जोर दने से भी में खुश हूं. उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मोबाइल निर्माता फैक्ट्रियों वाला देश है.

17:03 February 01

कुमार विश्वास ने अनोखे अंदाज में बजट पर दी प्रतिक्रिया

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक वीडियो ट्वीट कर 'आज का बजट और राम का बजट' शीर्षक के साथ एक वीडियो बना कर अपलोड किया. इसमें कुमार विश्वास ने अपने ज्ञानवर्धक साहित्यिक और पौराणिक किस्से कहानियों का उदाहरण देकर टैक्स निर्धारण के तरीके के बारे में चर्चा की. इस वीडियो में दो और शख्स भी पीठ किए खड़े हैं, जो उनकी बातों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

16:51 February 01

योगी आदित्यनाथ ने किया पीएम और वित्त मंत्री का धन्यवाद

योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह बजट वर्तमान स्थितियों के अनुरूप है और यह हर वर्ग का विकास करेगा. यह बजट समाज के हर एक तबके के हितों की रक्षा करेगा.

16:45 February 01

ममता बनर्जी ने पूछा, क्या ये एक युग का अंत है?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट 2020 को लेकर हैरानी जताई. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे ये देखकर हैरानी हो रही है कि केंद्र सरकार किस तरह से सार्वजनिक संस्थानों पर घात लगाए हुए है.' उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा की भावना का अंत है. साथ ही उन्होंने आगे लिखते हुए सवाल किया कि क्या यह एक युग का अंत है?

16:44 February 01

हर चीज में सरकार करती है लीपा-पोती- कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा, कांग्रेस नेता

कांग्रेस की वरिष्ट नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि ये बजट तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा है. इतनी बड़ी बातें करते हैं और हर चीज में लीपा-पोती करते हैं.

16:26 February 01

ये बजट किसानों के लिए अच्छा है- डॉ. एमएस स्वामीनाथन

जाने-माने कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन ने भारत सरकार के बजट 2020 पर ऑल इंडिया रेडियो को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये बजट कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन और खाद पर पहल के लिए पेश किया गया. उन्होंने कहा कि राज्यों को केंद्र के साथ मिल कर काम करना चाहिए.

16:19 February 01

अगर LIC में पब्लिक साझेदारी होती है तो पारदर्शिता होगी- पीयूष गोयल

पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

एलआईसी के कुछ हिस्से को पब्लिक साझेदारी के लिए छूट देने पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'अगर जीवन बीमा निगम (LIC) का एक छोटा सा हिस्सा पब्लिक हो जाता है, तो इससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, बाद में यह सार्वजनिक संपत्ति है, मुझे नहीं लगता कि ये कोई नुकसान है इसका एक हिस्सा लोगों के साथ है.'

16:13 February 01

दिल्ली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सरकार पर दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. दिल्ली भाजपा के प्राथमिकताओं में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दे? सवाल ये भी है कि चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?'

15:57 February 01

ये बजट 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को बढ़ाता है- गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत का बजट पेश होने पर एक के बाद कई ट्वीट किए. इन ट्वीट्स के जरिए गृह मंत्री ने बजट 2020 को हर वर्ग के लिए लाभकारी बताया. वित्त मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि, 'इस बजट में, मोदी सरकार ने कर प्रणाली को तर्कसंगत बनाने, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और व्यापार करने में आसानी के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, जो मोदी सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाएगा.'

15:51 February 01

राजस्थान के सीएम ने बजट को बताया निराशाजनक

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं इंतजार कर रहा था कि इस बजट में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री कुछ वास्तविक उपायों की घोषणा करेंगी, लेकिन ये बजट बहुत ही निराशाजनक और अभावपूर्ण रहा है. इतने लंबे भाषण के बावजूद, अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है.'

15:45 February 01

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पीएम और वित्त मंत्री का किया धन्यवाद

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया है. उन्होंने देश में 5 ऐतिहासिक धरोहरों को विकसित करने पर खुशी जताई.

15:37 February 01

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर किया केंद्र पर कटाक्ष

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. ऑफिस ऑफ कमलनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पेज से एक के बाद एक कई पोस्ट कर कई क्षेत्रों में अनदेखी का आरोप लगाया. ट्वीट में लिखा, 'आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा जरूर है, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल होकर,देश के लिये निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है. इसमें गांव-गरीब-किसान-युवा, रोजगार-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है.'

15:29 February 01

हरियाणा के सीएम ने जताया वित्त मंत्री का आभार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया कि, 'किसानों के लिए 16 सूत्रीय योजना, टैक्स पेयर्स को राहत, आयुष्मान भारत योजना का विस्तार जैसी अहम घोषणाएं बजट में की गई हैं. इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी.'

15:22 February 01

राज्य मंत्री आरके सिंह ने अपने विभाग का बजट बढ़ने पर जताई खुशी

आरके सिंह, राज्य मंत्री

राज्य मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो  रही है कि इस बजट से भविष्य का सिस्टम सेट हो चुका है. उन्होंने कहा कि पिछली बार बिजली विभाग को 22 हजार करोड़ का बजट अलॉट किया गया था, इस बार उसमें भी बढ़ोत्तरी हुई है.

15:09 February 01

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने बजट को बताया किसानों के लिए अहम

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, 'मैं वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं. ये बजट किसानों के लिए बेहद खास है. किसानों के लिए इस बजट में पूरे एक दशक का रोड मैप दिया गया है. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. वहीं उन्होंने अन्य वर्गों के लिए भी इस बजट को खास बताया है.'

15:01 February 01

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय सरकार पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट में उत्तर प्रदेश को तवज्जो न देने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा हैं, तो कहां है रोजगार, कहां है इन्वेस्टमेंट. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने गिरती जीडीपी पर भी केंद्रीय सरकार पर निशाना साधा.

14:52 February 01

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट को बताया ऐतिहासिक

स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज का बजट ऐतिहासिक बजट था. महिला और बच्चों के लिए वित्त मंत्री ने जो किया उनके अंदर मां का दर्पण दिखा है.

14:49 February 01

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बजट पर बयान

शशि थरूर, कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये स्टैंड अप इंडिया से सिट डाउन इंडिया बन गया है. हमने डेढ़ घंटे तक सिर्फ पुराने नारे ही सुने हैं. थरूर ने आगे कहा कि हमने इस बजट में ऐसा कुछ नहीं सुना, जिससे हमें ऊर्जा मिले. उन्होंने कहा कि संसद भवन में इस बजट पर किसी ने तालियां नहीं बजाईं.

14:38 February 01

माकपा नेता सीताराम येचुरी की बजट पर प्रतिक्रिया

बजट 2020-21 पर माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'सिर्फ लच्छेदार बातें, नारे हैं, लोगों को दुर्दशा और बढ़ती बेरोजगारी से बाहर निकालने के लिए कुछ भी ठोस नहीं.'

14:35 February 01

आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा देता है बजट 2020 : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बजट नये और आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा देता है, यह आने वाले वर्षों में देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएगा.

14:34 February 01

तृणमूल कांग्रेस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

तृणमूल कांग्रेस ने बजट पर कहा कि सरकार ने ऐसे देश में 'बचत' के लिए प्रोत्साहन को हटाया, जहां सामाजिक सुरक्षा नहीं है. साथ ही सरकार ने कर में मिलने वाली 100 में से 70 छूटों को वापस लिया है. 
 

14:14 February 01

खोखला है बजट 2020 : राहुल गांधी

राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2020 पर प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में ऐसी कोई बड़ी बात या कोई बेहतरीन सुझाव नहीं था, जिससे हमारे देश के युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल सके.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'शायद यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण होगा लेकिन इसमें कुछ भी नहीं है और ये खोखला है.' 

13:49 February 01

स्नैपडील के सीईओ कुनाल बहल ने किया ट्वीट

स्नैपडील के सीईओ कुनाल बहल ने ट्वीट कर सरकार का ईएसओपी कर को लेकर अभार व्यक्त किया है. कुनाल बहल ने लिखा है, 'ईएसओपी कर सुधार यहाँ है. स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बड़ी जीत.'

11:36 February 01

मशहूर टैक्स वकील अमृता भिंडर ने ट्वीट कर जताई खुशी

देश की मशहूर टैक्स वकील अमृता भिंडर ने ट्वीट कर बजट में किसानों के लिए शुरू की योजना से खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, 'किसानों के लिए उनकी बंजर भूमि के लिए सौर. किसान अब इस सौर ऊर्जा को ग्रिड को बेच सकते हैं और बंजर भूमि से भी पैसा कमा सकते हैं.'

11:17 February 01

देश के चर्चित डॉक्टर नरेश त्रेहान को केंद्र से बड़ी उम्मीदें

नरेश त्रेहान, वरिष्ठ चिकित्सक

देश के जाने माने डॉक्टर नरेश त्रेहान ने सरकार से हेल्थ सेक्टर के लिए बेहतर सौगात पाने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि हम सरकार से हेल्थ सेक्टर के लिए कम दर में फाइनेंस की उम्मीद करते हैं. वहीं वो मेडिकल सामग्रियों पर लगने वाली जीएसटी में भी राहत की उम्मीद जता रहे हैं.

11:02 February 01

बजट 2020 पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का बयान

अधीर रंजन चौधरी, सांसद, कांग्रेस

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार की बजट पर निशाना साधा है. अधीर रंजन का कहना है कि मेक इन इंडिया और असेंबल इंडिया में क्या फर्क है. ये सरकार आज लोगों को भ्रम में डाल रही है.

10:44 February 01

बजट से पहले रेल राज्य मंत्री सुरेश कुमार अंगडी का बयान

सुरेश कुमार अंगडी, रेल राज्य मंत्री

रेल राज्य मंत्री सुरेश कुमार अंगडी हमारा बजट सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास का होगा. उन्होंने कहा कि आज का युवा सर्विस मांग रहा है.

10:35 February 01

बजट से पहले मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बयान

मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बजट पेश होने से पहले केंद्रीय सरकार पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि भारत की जो अर्धव्यवस्था काफी मजबूत है. भारत की सरकार इंसाफ की सरकार है.

09:43 February 01

बजट पर प्रतिक्रियाएं: पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने लिया सरकार का पक्ष

शिव प्रताप शुक्ला, पूर्व वित्त राज्य मंत्री

मोदी सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि महंगाई को तय सिर्फ सब्जियों के बढ़ें दामों से नहीं किया जा सकता है. वित्त मंत्री का कहना है कि धीरे-धीरे हम आगे की तरफ बढ़े हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details