दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएल पुनिया का बयान : मंत्री लोग कर रहे हैं गोली चलाने का आह्वान - jamia incident

कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा कि भाजपा के मंत्री लोगों से गोली चलाने का आह्वान कर रहे हैं. असली कार्रवाई तो इनके खिलाफ होनी चाहिए. कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी ने कहा कि  दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, फिर भी वे कुछ नहीं कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर .

etv bharat
पीएल पुनिया

By

Published : Feb 3, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:53 PM IST

नई दिल्ली : जमिया विश्वविद्यालय में हुई फायरिंग को लेकर कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में दो बार फायरिंग हो चुकी है और कल रात जामिया में भी फायरिंग हुई, जिसके कारण उप पुलिस आयुक्त(डीसीपी) का तबादला कर दिया गया, जबकि इसमें डीसीपी की कोई गलती नहीं है. गलती तो इनके मंत्री की है.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनके मंत्री लोग गोली चलाने के लिए आह्वान करते हैं और यह लोग बाहर से मुख्यमंत्रियों को बुलाकर भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं. असली कार्रवाई तो इनके खिलाफ होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी ने कहा कि जमिया विश्वविद्यालय में चलाई गई गोलियां प्रदर्शनकारियों को डराने और धमकाने के लिए सत्ताधारी पार्टी द्वारा एक साजिश है. सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडे ऐसी बातें कर रहे हैं और सरकार चुप है. दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, फिर भी वे कुछ नहीं कर रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार देर शाम जमिया विश्वविद्यालय के पास फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में जमिया का छात्र घायल हो गया था.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details