दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदी दिवस : पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हिंदी के विकास में योगदान दे रहे भी भाषाविदों का अभिनंदन भी किया. पढ़ें विस्तार से...

By

Published : Sep 14, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 12:48 PM IST

अमित शाह
अमित शाह

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को द्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन.

पीएम मोदी का ट्वीट.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर हिंदी दिवस की देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूं और देशवासियों से यह आह्वान भी करता हूं कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर उनके संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान देने का संकल्प लें.

अमित शाह का ट्वीट.

गृह मंत्री ने कहा कि एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है. भारत की विभिन्न भाषाएं व बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी. सांस्कृतिक व भाषाई विविधता से भरे भारत में 'हिंदी' सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है.

उन्होंंने दूसरे ट्वीट में कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है. स्वतंत्रता संग्राम के समय से यह राष्ट्रीय एकता और अस्मिता का प्रभावी व शक्तिशाली माध्यम रही है. हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी वैज्ञानिकता, मौलिकता और सरलता है. मोदी सरकार की नयी शिक्षा नीति से हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का समांतर विकास होगा.

Last Updated : Sep 14, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details