हैदराबाद : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गये 55 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. शाम सात बजे तक एनडीए 108 सीटों पर जीत चुकी है. महागठबंधन 97 सीटों पर जीत चुका है.
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में कानून व्यवस्था, प्रदेश की संरचना का विकास और अन्य मुद्दों पर उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पीएम मोदी ने भी बिहार के लोगों के लिए कई योजनाएं लागू कीं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को देखते हुए बिहार के मतदाताओं ने एनडीए में विश्वास व्यक्त किया है और सरकार हमारी बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं है.
दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद और रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव का रिएक्शन आया है. चिरंजीव राव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'थोड़ा और इंतजार कीजिए, शाम ढलते ही लालटेन जलेगा'. बता दें कि, लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के इकलौते बेटे व रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव से हुई है.
30 फीसदी मतगणना के बाद भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा कि उन्हें बहुमत हासिल करने का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें अपने आंतरिक आकलन पर पूरा यकीन था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी. एक्जिट पोल के सवाल पर उन्होंने कहा कि मार्जिन ऑफ एरर 5-10 फीसदी का होता है, लेकिन अंतर बड़ा है इसमें सैंपल पर सवालिया निशान है. चुनाव में पीएम मोदी के प्रभाव पर उन्होंने कहा कि नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया है. विकास कार्य और केंद्र की योजनाओं पर चुनाव लड़ा गया है. हम सभी लोगों को साथ लेकर चले हैं.
दोपहर 1.30 बजे तक की मतगणना पर प्रतिक्रियाएं
उपचुनाव भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट - अरविंद लिंबावली
भाजपा नेता अरविंद लिंबावली ने कहा कि यह उपचुनाव भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट था. हम इसमें जीत रहे हैं. दोनों क्षेत्रों में हमारे उम्मीदवार बढ़त ले रहे हैं. एमपी में 22 में 18 सीटों पर भाजपा के विधायकों का बढ़त है. हम कर्नाटक और मध्यप्रदेश दोनों में जीत रहे हैं. हम यहां स्थिर सरकार दे रहे हैं.
नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया- दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने आपसे सुबह कहा था कि चुनाव लोकतंत्र और नोटतंत्र के बीच है. जनता और प्रशासन के बीच है. नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया.
मध्य प्रदेश में खिला कमल
28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रुझानों से कांग्रेस की हार लगभग सुनिश्चित हो गई है. बीजेपी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते हुए सरकार बचाने में कामयाब होती दिख रही है. पीसीसी में मौजूद कमलनाथ शासकीय आवास पर रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि, 'प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होगा, वो हमें स्वीकार होगा. जैसी भी नतीजे आएंगे हम सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे.'