सुरेश अंगड़ी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा,' सुरेश अंगड़ी, एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने में कड़ी मेहनत की. वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे, जो हर जगह प्रशंसित थे. उनका निधन बहुत दुखद है. परिवार और सगे-संबंधियों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
सुरेश अंगड़ी के निधन पर पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने जताया शोक - suresh angadi
22:11 September 23
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया
22:10 September 23
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख व्यक्त किया
22:09 September 23
गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया
22:00 September 23
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जताया दुख
22:00 September 23
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दुख व्यक्त किया
21:49 September 23
पीएम मोदी ने जताया दुख
21:48 September 23
सुरेश अंगड़ी का निधन
नई दिल्ली : रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस से 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था.
गौरतलब है कि 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अभी ठीक हूं और स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखें और अगर कोई लक्षण दिखते हैं तो टेस्ट जरूर करवाएं.'