कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो, ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती ? उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा कि अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे ?
बिहार, एमपी-यूपी और अन्य राज्यों के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रियाएं, जानें हर अपडेट - Bihar Vidhan Sabha Results 2020
13:32 November 10
ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती - उदित राज
13:23 November 10
कांग्रेस ऑफिस पर पसरा सन्नाटा
एक ओर जहां रूझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ. पहले शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बहुमत मिल रही थी. वहीं अब वह पीछे खिसकती हुई दिख रही है.
12:06 November 10
जेडीयू पार्टी कार्यालय पर जश्न
एनडीए को रूझानों में बढ़त के बाद जेडीयू पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होकर जेडीयू कार्यकर्ताओं का जश्न.
12:02 November 10
बीजेपी पार्टी कार्यालय पर जश्न
एनडीए को रूझानों में बढ़त के बाद पटना में पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होकर बीजेपी समर्थक और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
11:41 November 10
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में कोई दो राय नहीं- अखिलेश सिंह
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहातेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में कोई दो राय नहीं है. बिहार की जनता ने इस बार महागठबंदन के फेवर में मतदान किया है. मृत्यु जितनी महागठबंधन की जीत भी तय है, आगे रूझान आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.
11:38 November 10
एनडीए के वोटर साइलेंट वोटर- मनोज तिवारी
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि जनता ने अपना मत देकर एनडीए को एक और टर्म दिया है. एनडीए के वोटर साइलेंट वोटर हैं. महागठबंधन के लोगों ने कई जगह मतदाताओं के साथ मार पीट की और उन्हें धमकाया भी है. लोगों ने चुपचाप कमल छाप, तीर छाप, नाव छाप और कड़ाही छाप पर वोट दिया है.
11:34 November 10
कुछ देर में तस्वीर साफ हो जाएगी- मनोज झा
आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बिहार की जनता का आदेश है कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में बदलाव होना चाहिए. कुछ देर में तस्वीर साफ हो जाएगी.
11:29 November 10
बिहार की जनता को नई सरकार मिलेगी- प्रणव झा
कांग्रेस के प्रणव झा ने कहा कि इस समय रुझानों को बहुत सीरियस न लें. कोरोना के कारण पोस्टल बैलट से चुनाव कराये गए है, अभी मतगणना जारी है. इस बार बिहार की जनता को नई सरकार मिलने वाली है. यह बिहार के युवकों, महिलाओं और वहां की जनता की मेहनत का परिणाम है. तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मैं उन सभी को अग्रिम बधाई देता हूं.
10:43 November 10
तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा: संजय राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है. ये आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है. 15 साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था. तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा.
10:13 November 10
हम कोविड के कारण हारे - के सी त्यागी
जदयू से के सी त्यागी ने कहा कि अब से एक साल पहले एक भी लोकसभा की सीट आरजेडी को नहीं मिली. 218 सीटों पर जदयू ने जीत हासिल की थी. एक साल में न ब्रांड नीतीश खत्म हुआ न ब्रांड आरजेडी प्लस हुआ है. इस बार हम सिर्फ कोविड के कारण हारे हैं.
09:33 November 10
एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा- आलोक शर्मा
कांग्रेस के आलोक शर्मा ने कहा कि अभी केवल पोस्टल बैलट खुले है. उसमें अकसर बीजेपी को बढ़त मिलती दिखा गया है. कुछ समय के बाद बिहार में एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा. बिहार में एक तरफा चुनाव था, शिक्षा, रोजगार, सरकारी खजाना खाली करना, यह सब ऐसे मुद्दे है जो, इस चुनाव में खासा किरदार निभा रहे हैं.
09:24 November 10
नीतीश जी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए गठबंधन सरकार
बीजेपी के प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि हम विकास और कानून व्यवस्था पर विश्वास के साथ कह सकते है कि बिहार की जनता एनडीए गठबंधन पर अपना मत रखेगी. नीतीश जी के नेतृत्व में फिर से वहां एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.
08:58 November 10
महागठबंधन की भारी जीत होगी - प्रेम चंद्र मिश्र
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम चंद्र मिश्र ने कहा कि कांग्रेस का जय-जय है. इस चुनाव में हम महागठबंधन की भारी जीत होगी. हम सरकार बनाने जा रही है. लोगों ने बिहार में वोट फॉर चेंज किया है, लोगों में सरकार से नाराजगी है.
08:53 November 10
कांग्रेस को वजूद बचाने की जरूरत : जदयू
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कांग्रेस का आत्मविश्वास डगमगा गया है. उसे अपने वजूद को बचाने की जरूरत है. प्रवासी पक्षी के आ जाने से कोई मतगणना के परिणाम में फर्क नहीं आने वाला है.
08:44 November 10
यह हार नीतीश और पीएम मोदी दोनों की है- शिवानंद तिवारी राजद
बिहार में चुनाव अभियान के दौरान यह दिखाई दे रहा था कि तेजस्वी को लोगों ने अपना लिया है. तेजस्वी की सभी में भीड़ देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता था. नीतीश कुमार भाषा को लेकर बहुत संवेदनशील है, लेकिन चुनावी सभी के दौरान उनकी बोली में फर्क आ गया. तेजस्वी के पीछे जनता पूरी तरह से खड़ी है. यह हार सिर्फ नीतीश की नहीं है बल्कि यह पीएम मोदी की भी हार है.
08:36 November 10
एक्जिट पोल और हमारे सर्वे में बहुत फर्क
बीजेपी के संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है. मैं खुद चंपारण से हूं. मैं वहां का आकलन देख कर समझ गया कि एक्जिट पोल और हमारे सर्वे में बहुत फर्क है. अपने क्षेत्र में हम जीत रहे हैं.
08:24 November 10
बिहार की जनता विकास चाहती है, राजद-कांग्रेस की हार तय : भाजपा
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हुकुमत में जो होता है, उसी से नाराजगी भी होती है. शाहनवाज ने कहा कि राजद और महागठबंधन के लोग एक्जिट पोल पर खुश हो रहे हैं, लेकिन अंतिम चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में ही आएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को राजद-कांग्रेस नहीं पचने वाली है, जनता विकास चाहती है.
08:00 November 10
चुनावी परिणाम पर प्रतिक्रियाएं
हैदराबाद : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अलावा 12 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इनके नतीजों का आज एलान किया जाना है. मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी बीच राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.