दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार 2.0 : किस नेता ने क्या कहा, एक नजर

पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी है. अमित शाह को गृह तो निर्मला सीतरमण को वित्त मंत्रालय दिया गया है. किन नेताओं ने क्या दी है प्रतिक्रिया, एक नजर.

By

Published : May 31, 2019, 3:09 PM IST

Updated : May 31, 2019, 7:44 PM IST

राष्ट्रपति के साथ मोदी मंत्रिमंडल

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार बीजेपी और सहयोगी दलों (एनडीए) के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है. शपथ ग्रहण के साथ-साथ मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. इस पर तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कोई भ्रम नहीं पाले, हम सरकार के साथ हैं. जदयू एनडीए में शामिल है.

नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार)

जनरल (रिट) वीके सिंह -सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री:

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि 'मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगा. जो भी दायित्व मिला उसका अच्छे से निर्वाह करुंगा.'

जनरल (रिट) वीके सिंह (सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री)

अश्विनी चौबे ( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री)

पीएम मोदी ने जिस विश्वास के साथ सेवक को रखा है उसे पूरा करुंगा. जनता का विश्वास अर्जित किया हूं. मोदी को 130 करोड़ जनता का आशिर्वाद मिला है. अब जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना है. सबका साथ, सबका विकास.

अश्विनी चौबे ( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री)

नित्यानंद राय ( गृह राज्य मंत्री)

पीएम मोदी की जनता के प्रति जो निष्ठा है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इस बहुमत ने एक इतिहास रच दिया है. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा को पूरा करना है.

नित्यानंद राय ( गृह राज्य मंत्री)

पढ़ें:गृह मंत्री बने अमित शाह, एक नजर उनके राजनीतिक सफर पर

धर्मेंद्र प्रधान (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री)

पीएम ने इस मंत्रालय को मुझेसौंपा है, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. जनता ने पीएम के कार्यों को देखकर बहुमत के साथ उन्हें दोबारा जिम्मेदारी दी है.

धर्मेंद्र प्रधान

पीयूष गोयल (रेलवे एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री)

मैं पीएम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे यह विभाग दिया है. मैंने अपने सीनियर श्री सुरेश प्रभु से बहुत कुछ सीखा है.

पीयूष गोयल

राम विलास पासवान (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय)

हमने अपने टार्गेट पर काम किया है, और आगे भी हमें जो टार्गेट मिलते रहेंगे, हम उनपर काम करते रहेंगे.

राम विलास पासवान

पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय, अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा, निर्मला सीतारमण को वित्त, नितिन गडकरी को परिवहन, नरेंद्र तोमर को कृषि और पंचायती मंत्रालय का जिम्मा दिया गया.

सदानंद गौड़ा को रसायन एवं उर्वरक, पीयूष गोयल को रेल, धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम, रविशंकर प्रसाद को कानून, स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास, हर्षवर्धन को स्वास्थ्य, रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय मिला है.

Last Updated : May 31, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details