दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे ने अपने कार्यक्रम में दिखाया ईटीवी भारत का वीडियो, लोगों ने की सराहना

भारतीय रेल विभाग ने गांधी जी की 150वीं जंयती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में गांधी को श्रद्धांजलि देते समय रेल विभाग ने ईटीवी भारत के विशेष वीडियो को लोगों के बीच प्रस्तुत किया. इसके बाद लोगों ने ईटीवी भारत के इस पहल की खूब सराहना की.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार

By

Published : Oct 2, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जंयती है. इस अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ईटीवी भारत ने एक वीडियो लॉन्च किया. वीडियो में महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन गाया जा रहा है. भारतीय रेल विभाग द्वारा गांधी जंयती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ईटीवी भारत के इस वीडियो को दिखाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ईटीवी भारत की इस पहल की सराहना की है.

रेलवे बोर्ड रोलिंग स्टॉक के सदस्य राजेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमने गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत में हमने ईटीवी भारत द्वारा बनाया गया विशेष वीडियो लोगों को दिखाया.

ईटीवी भारत के वीडियों को पीएम मोदी ने किया ट्विवटर पर साझा

उन्होंने कहा कि यह वीडियो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ भारत की संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेलवे इस तरह की पहल को आगे भी शामिल करेगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, 'देश भर के विभिन्न गायकों द्वारा गाया गया यह गीत वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ईटीवी भारत की इस पहल का स्वागत करता है.'

आपको बता दें, रेल मंत्रालय के इस कार्यक्रम में उपस्थित कई छात्रों ने भी ईटीवी भारत की इस पहल की प्रशंसा की.

पढ़ेंःगांधी जयंती पर रेल मंत्रालय ने ETV BHARAT के इस वीडियो को दिखाया

बता दें कि इस वीडियो को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह महात्मा गांधी के पसंदीदा गीत 'वैष्णव जन से तेने रे कहिये जी' का गायन है, जिसे देश के विभिन्न गायकों ने गाया है. यह समाज को व्यापक संदेश देने वाला भजन है.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details