उर्दू शायरी के वरिष्ठ शायर और साहित्यकार जिया फारूकी ने प्रसिद्ध शायर डॉ. राहत इंदौरी के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी इस दौर के बड़ा शायर थे, वह बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और मुशायरा के बड़े-बड़े मैदानों दोनों के शायर थे.
कोरोना संक्रमण के चलते राहत इंदौरी की हुई मृत्यु, लोगों ने जताया दुख
23:11 August 11
23:11 August 11
राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने राहत इंदौरी की निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनका कहना था कि उर्दू शायरों के लिए यह सबसे बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई अब कोई भी नहीं कर पाएगा.
23:11 August 11
प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और साहित्य अकादमी सम्मानित राजेश जोशी ने डॉ. राहत इंदौरी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी हिंदी उर्दू की साझी परंपरा के शायर थे, वह हिंदुस्तानी जवान के शायर थे.
22:10 August 11
रेडियो जॉकी (आरजे) के रूप में काम कर रहीं आरजे सायमा ने राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताया है.
22:08 August 11
राहत इंदौरी के शब्दों की ताकत अतुल्य : महाराष्ट्र के विधायक अबू अज्मी
22:07 August 11
क्रिकेटर शिखर धवन ने जताया शोक
22:06 August 11
कवयित्री अनामिका अंबर ने शेयर कीं पुरानी यादें
कवयित्री अनामिका अंबर ने राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताते हुए उनसे जुड़ी कुछ पुरानी यादें और तस्वीरों को शेयर किया.
22:06 August 11
हास्य कवि संपत सरल ने भी जताया शोक
22:04 August 11
रेख्ता फाउंडेशन के चेयरमैन ने जताया शोक
रेख्ता फाउंडेशन के चेयरमैन संजीव सर्राफ ने राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ईश्वर से राहत इंदौरी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.
21:25 August 11
असदुद्दीन ओवैसी ने राहत इंदौरी के निधन पर जताया शोक
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विगत 26-26 जनवरी की एक वीडियो ट्वीट कर राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि मौत की यह खबर स्तब्ध करने वाली है.
21:24 August 11
लेखक, कवि और पत्रकार नीलेश मिसरा ने जताया शोक
राहत इंदौरी के निधन पर लेखक, कवि और पत्रकार नीलेश मिसरा ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह इंदौरी के निधन से स्तब्ध हैं, लेकिन वह उनकी रचनाओं का पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
21:22 August 11
आइशी घोष ने राहत इंदौरी के निधन पर लिखा- रेस्ट इन पावर
जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने भी राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर Rest in Power लिखा.
21:19 August 11
अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने जताया शोक
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने राहत इंदौरी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए लिखा कि उनकी रचनाएं अमर रहेंगी.
21:13 August 11
राहत इंदौरी के निधन पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया
राहत इंदौरी के निधन पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया. महुआ ने लिखा कि राहत इंदौरी के शब्द हमेशा एक चेतावनी के रूप में जीवित रहेंगे.
18:42 August 11
राहत इंदौरी के निधन पर कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया
मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन की जिसने भी सुनी हैरान रह गया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी उनके निधन पर दुख जताया. विजयवर्गीय ने कहा कि कि देश और दुनिया में 'इंदौर' की पहचान बनाने वाले मेरे मित्र राहत इंदौरी जी का निधन हो गया. यह बहुत दुखद है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज का दिन बहुत भारी दिन है क्योंकि इंदौर ने एक अपने एक महान सपूत को खो दिया. कोरोना ने उनको दुनिया से रुख्शत कर दिया. जब वे कोरोना से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे. तब मैंने डॉक्टर से बात की थी. लेकिन पता नहीं था कि आज यह दुखद समाचार हमने सुने मिलेगा. राहत इंदौरी एक हमेशा इंदौर के बारे में सोचते थे. उनकी शायरी में एक आग थी. जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते थे. लेकिन वे हम सबको यू अचानक छोड़कर चले गए. उनके निधन पर विनर्म श्रद्धांजलि देता हूं.
18:37 August 11
कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी की याद में उन्हीं के कुछ शेर ट्वीट किए हैं
18:23 August 11
कुमार विश्वास ने जताया दुख
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि हे ईश्वर बेहद दुखद इतनी बेबाक जिंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी खामोशी से विदा होगा, कभी सोचा नहीं था. शायरी के मेरे सफर और काव्य जीवन के ठहाकेदार किस्सों का एक बेहद जिंदादिल हमसफर हाथ छुड़ा कर चला गया.
18:14 August 11
ऑल इंडिया कांग्रेस समिति ने किया ट्वीट
एआईसीसी ने ट्वीट कर कहा कि प्रख्यात कवि श्री राहत इंदौरी के निधन के बारे में सुनकर हमे अत्यंत पीड़ा पहुंची. दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके मित्र और उनके साहित्यिक कार्यों के लिए कई प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले.
17:54 August 11
राहत इंदौरी की मृत्यु पर प्रतिक्रियाएं
मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेखक और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि राहत इंदौरी शुगर और हार्ट पेशेंट भी थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें निमोनिया के चलते फेंफड़ों में इंफेक्शन हो गया था.