बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने कंगना के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ्तर के बाहर कार्रवाई की जिसके बाद मुंबई पहुंचीं कंगना ने दफ्तर गिराए जाने के वीडियो साझा किए हैं.
मुंबई पहुंचीं कंगना ने साझा किए दफ्तर गिराए जाने के वीडियो - kangana in mumbai and maha govt
16:56 September 09
कंगना ने किया दफ्तर गिराए जाने का वीडियो शेयर
16:49 September 09
उच्च न्यायालय ने तोड़फोड़ पर लगाई रोक
बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत के यहां स्थित बंगले में बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया पर बुधवार को रोक लगा दी और पूछा कि नगर निकाय के अधिकारी संपत्ति के भीतर क्यों गए जबकि उसकी मालिक वहां मौजूद नहीं थी?
न्यायमूर्ति एस जे काथावाला और न्यायमूर्ति आर आई चागला की खंडपीठ रनौत की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें अभिनेत्री के बंगले में अवैध निर्माण के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी नोटिस को चुनौती दी गई थी. याचिका में तोड़ फोड़ की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है.
अदालत ने बीएमसी से जानना चाहा कि उन्होंने कैसे परिसर में प्रवेश किया तथा निर्देश दिया कि वह याचिका के जवाब में हलफनामा दायर करें.
अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए गुरुवार को सूचीबद्ध कर दिया.
बीएमसी ने रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में किए अवैध बदलावों पर बुधवार को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी.
रनौत ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और मंगलवार को जारी काम रोकने के नोटिस को चुनौती दी है तथा तोड़फोड़ की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.
याचिका में दलील दी गई है कि याचिकाकर्ता (रनौत) को नोटिस का जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया और तोड़फोड़ की प्रक्रिया जल्दबाजी में और निहित स्वार्थ के साथ शुरू की गई है.
याचिका में कहा गया है कि बीएमसी का नोटिस कानून की दृष्टि से गलत और मनमाना है तथा अभिनेत्री ने निर्माण शुरू कराने से पहले महानगरपालिका से सभी जरूरी मंजूरी ले ली थी.
बीएमसी ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में केविएट दायर कर कहा था कि अगर रनौत काम रोकने के नोटिस को चुनौती देती हैं तो उन्हें पहले सुना जाए.
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को तोड़फोड़ का काम शुरू करने से पहले बीएमसी ने उनके बंगले के बाहर दूसरा नोटिस चिपकाया था, जिसमें उन्हें नगर निकाय की ओर से की जा रही कार्रवाई की सूचना दी गई है.
रनौत ने हाल में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की है, जिसपर सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराजगी जताई. बीएमसी पर शिवसेना के नियंत्रण में है.
16:34 September 09
संजय राउत के खिलाफ करणी सेना ने किया प्रदर्शन
कंगना रनौत और संजय राउत के बीच चल रही जुबानी जंग मुंबई से होती हुई दिल्ली तक पहुंच गई है. अभिनेत्री के खिलाफ 'अपशब्द' का प्रयोग करने और सत्ता का दुरूपयोग कर अभिनेत्री को नुकसान पहुंचाने से नाराज करणी सेना बुधवार को संजय राउत के दिल्ली स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया.
करणी सेना के सदस्यों ने संजय राउत और उद्धव ठाकरे के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए. प्रदर्शन में बेहद कम संख्या बल होने पर उन्होंने कहा कि ये सांकेतिक प्रदर्शन है. इसलिए संख्या कम है.
16:27 September 09
कंगना के दफ्तर में की गई कार्रवाई पर बोले देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की सरकार पर कंगना रनौत के दफ्तर गिराए जाने को लेकर सीधे-सीधे निशाना साधा है और यह सवाल उठाया है कि अगर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई तो फिर ऐसे निर्माण कई जगह पर है क्यों ऐसे लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की अपने खिलाफ बात करने वाले लोगों को आप रास्ते पर रोक कर मारेंगे और सरकार के समर्थन से यह काम करेंगे, ऐसा महाराष्ट्र के इतिहास में कभी नहीं हुआ है जो बात गलत है उसे गलत कहना ही चाहिए, लेकिन इस बात से महाराष्ट्र का कितना अपमान हो रहा है मराठों का कितना अपमान हो रहा है ये शिवसेना नही समझ सकती.
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इससे सरकार का अपमान हो रहा है, सरकार जिस तरह की कार्रवाई कर रही है और बदलाव की जो कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई के कारण महाराष्ट्र का पूरे देश में अपमान हो रहा है अगर अवैध निर्माण है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अगर कार्रवाई उसके खिलाफ हो रही है जिस किसी ने सरकार के खिलाफ बात की है तो यह कायरता है बदले की भावना है और महाराष्ट्र में इस प्रकार की भावनाओं का कोई संवाद नहीं हो सकता.
15:52 September 09
कंगना की टिप्पणी को अनुचित महत्व दिया जा रहा : पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि उनके बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है. पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के शुरू में मिली धमकी को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं.
पवार ने कहा, 'हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है.
उन्होंने कहा, 'मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं.'
15:44 September 09
कंगना के वकील बोले कार्रवाई गैरकानूनी
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी बोले-
- कंगना का घर कानूनी है, नगर निगम ने जो कार्रवाई की है वह गैरकानूनी है
- नगर निगम प्रशासन द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है
- कंगना के घर में पिछले 18 महीनों से कोई काम शुरू नहीं हुआ है,
- हमने चार घंटे के भीतर नगरपालिका प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब दिया लेकिन कार्रवाई की गई
- नगर निगम द्वारा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, क्षति की राशि का सत्यापन किया जा रहा है
15:35 September 09
एयरपोर्ट से घर पहुंची कंगना
कंगना रनौत मुंबई एयरपोर्ट से अपने घर पहुंच गई हैं.
14:58 September 09
कंगना रनौत के खिलाफ नारे
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डे पर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ नारे लगाए
14:47 September 09
अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंची
अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. उनके समर्थक और विरोधी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं. इसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
14:25 September 09
थोड़ी देर में मुंबई पहुंचेंगी कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत अब से थोड़ी देर में मुंबई पहुंचेंगी. उनके समर्थक और विरोधी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं.
13:55 September 09
कार्रवाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा
कंगना के घर के बाहर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है
13:49 September 09
मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा
मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा
13:09 September 09
इंतजार कर सकते थे बीएमसी अधिकारी : महिला आयोग की अध्यक्ष
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आपने एक महिला का घर तब तोड़ा जब वह वहां थी भी नहीं. उन्होंने कहा कि बीएमसी को दो दिन पहले तक यह भी नहीं पता था की निर्माण अवैध है, निश्चित रूप से बीएमसी कुछ घंटों के लिए इंतजार कर सकते थे.
12:46 September 09
कोई कंगना का समर्थन क्यों नहीं कर रहा - पुनीत अग्रवाल
बीजेपी दिल्ली के सोशल मीडिया हेड पुनीत अग्रवाल ने कहा कि ड्रग डीलिंग के आरोपी का समर्थन करने वाली पूरी लॉबी इस पर चुप है. कोई कंगना का समर्थन क्यों नहीं कर रहा?
12:43 September 09
इस संघर्ष में कंगना के साथ : सुब्रमण्यम स्वामी
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने महाराष्ट्र सारकार और कंगना के बीच हो रही ठनी पर कंगना को विश्वास रखने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम इस संघर्ष में उसके साथ हैं.
12:17 September 09
मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत
मुंबई : बॉलीवुड अभिनत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है जिसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने कंगना के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ्तर के बाहर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बाद कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को गैर कानूनी करार दिया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की तरफ से मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) जैसा बताने वाले बयान पर शिवसेना द्वारा एतराज जताए जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई. बता दें कि बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था, 'मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर जैसा क्यों लग रहा है.'
कंगना रनौत द्वारा मुंबई को मिनी पाकिस्तान की तुलना करने की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. कंगना की इस टिप्पणी पर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत पर कंगना के द्वारा कई खुलासे किए जाने के बाद उनके और शिवसेना के बीच वाकयुद्ध चल रहा है.