दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होने से मुस्लिम पक्ष निराश, भाजपा ने जताई खुशी - मौलाना अरशद मदनी

जफरयाब जिलानी
जफरयाब जिलानी

By

Published : Dec 12, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 8:12 PM IST

17:30 December 12

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की प्रतिक्रिया

मौलाना अरशद मदनी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या विवाद पर दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं के खारिज होने पर निराशा जाहिर की है. मदनी ने कहा है, 'हम इसके बारे में दुखी हैं. कोर्ट ने स्वीकार किया था कि बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था और इसे ध्वस्त करने वाले लोगों को दोषी माना गया था, लेकिन अदालत ने उनके पक्ष में निर्णय दिया.'

17:27 December 12

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की प्रतिक्रिया

जफरयाब जिलानी

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी समीक्षा याचिकाओं पर विचार नहीं किया. हम यह नहीं कह सकते कि हमारा अगला कदम क्या होना चाहिए, हम अपने वरिष्ठ वकील राजीव धवन से सलाह लेंगे.

17:24 December 12

अयोध्या केस में पुनर्विचार याचिका खारिज, प्रतिक्रियाएं

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली/ लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि पुनर्विचार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी हैं. इससे राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है और अब जल्द ही मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.

शाहनवाज ने कहा कि  हिन्दू मुसलमानों के बीच इस बात को लेकर अब कोई भी मतभेद नहीं है और दोनों समुदाय मंदिर बनाने में भागीदार होंगे.

उन्होंने कहा कि अब जल्द ही भारत के लोगों को अयोध्या में रामलला का मंदिर निर्माण होता दिखेगा, क्योंकि अब सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं. आज पुनर्विचार याचिकाएं खारिज हो गई है. और सरकार ट्रस्ट बनाकर जल्दी ही मंदिर निर्माण का काम शुरू करवा देगी, जहां तक सवाल पूर्वोत्तर राज्यों में हो रही हिंसा को लेकर है.

Last Updated : Dec 12, 2019, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details