प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बयान दिया था कुछ विपक्षी दल नागरिकता विधेयक पर पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से अगर इस तरह की बात कही जाती है तो यह देश की दृष्टि से बहुत ही गैर जिम्मेदाराना हो सकती है.
नागरिकता संशोधन विधेयक पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं
20:14 December 11
सीएबी पर पीएम मोदी का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना : मुकुल वासनिक
20:05 December 11
संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन नहीं करता यह विधेयक : सुबिमल भट्टाचार्जी
नागरिकता संसोधन विधेयक पर राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ सुबिमल भट्टाचार्जी ने कहा कि यह विधेयक भारतीय के संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन नहीं कर रहा है.
20:04 December 11
इस बिल के जरिये संविधान का खून कर रही BJP : अली अनवर
जेडीयू के पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि भाजपा इस बिल को पेश करके संविधान का खून कर रही है और दुख की बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका समर्थन कर रहे हैं.
19:45 December 11
PAK की भाषा बोल रहे हैं TMC और कांग्रेस नेता : अर्जुन सिंह
पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि यहां पर सीएबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन राजनीतिक है और इस बिल का विरोध तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है. साथ ही
सिंह ने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
19:29 December 11
नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करता हूं, यह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं : अठावले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करता हूं. यह बिल मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है.'
18:07 December 11
BJP लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है : वेणुगोपाल राव
नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) लोकसभा में आसानी से पारित हो गया. इसके पक्ष में 311 सांसदों ने मतदान किया. इसके बाद इस बिल को आज राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया. हालांकि इस विधेयक का पूर्वोत्तर के राज्यों और विपक्षी पार्टियों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसमें देश के नेताओं सहित अन्य लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल राव ने कहा कि नागरिक संसोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है, देश के लोगों के आधारभूत मूल्यों के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों का ध्यान देश के मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है.