बजट 2019 को PM नरेंद्र मोदी ने गांव और गरीब का बताया - sensex
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट-2019 पेश किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट न्यू इंडिया बनाने में अहम कड़ी साबित होगा बजट 2019. पढ़ें पीएम मोदी ने और क्या कहा.
पीएम मोदी
बिंदुवार पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया
- पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने गरीब, शोषित और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं.
- पिछले 5 साल में देश निराशा के वातावरण को पीछे छोड़ चुका है.
- इस बजट से टैक्स व्यवस्था में सरलीकरण होगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा.
- ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है.
- इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा, मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी.
- विकास की रफ्तार को गति मिलेगी. अब अगले 5 वर्षों में यही सशक्तिकरण युवाओं को देश के विकास का पावर हाउस बनाएगा.
- आज लोगों के जीवन में नई आकांक्षाएं और अपेक्षाएं हैं. ये बजट देश को विश्वास दे रहा है कि इन्हें पूरा किया जा रहा है. बजट-2019 पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
- बजट-2019 विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है, प्रोसेस ठीक है, गति सही है इसलिए लक्ष्य तक पहुंचना तय है.
- इस बजट में आर्थिक जगत के रिफॉर्म भी हैं. आम नागरिक के लिए ईज ऑफ लिविंग भी है, और साथ ही गांव और गरीब का कल्याण भी है.
- सपनों का भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम.
- नौजवानों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे.
- विकास की रफ्तार को गति मिलेगी.
- उद्यम और उद्यमियों को मजबूती
- शिक्षा बेहतर बनेगा.
- AI और अंतरिक्ष के क्षेत्र भी बेहतर बनेंगे.
- ये एक ग्रीन बजट है. पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सोलर सिस्टम पर विशेष बल
- देश आत्मविश्वास और उम्मीदों से भरा हुआ है.
Last Updated : Jul 5, 2019, 2:33 PM IST