रांची:दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में लगे कथित देश विरोधी नारों के मामले में स्पेशल सेल को देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ये मंजूरी दी है. जिसके बाद अब जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाया जाएगा.
वहीं, कन्हैया ने पूरे मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फैसला स्वागत योग्य है. जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर सुनवाई की जाए और पूरे मामले की सच्चाई से देश को अवगत कराया जाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने इस केस की टाइमिंग को लेकर भी कई सवाल खड़े किए.
कन्हैया का कहना है कि जब मेरे खिलाफ पहली बार चार्जशीट दाखिल की गई थी जब मैं चुनाव लड़ने वाला था और अब बिहार में फिर से चुनाव होने वाले हैं.