दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉक्टर्स डे पर उठी इंडियन मेडिकल सर्विस की मांग

एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने डॉक्टर इंडियन सिविल सर्विस की तर्ज पर इंडियन मेडिकल सर्विस शुरू करने की मांग की है.

doctors day
डॉक्टर्स डे

By

Published : Jul 1, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 8:14 PM IST

14:27 July 01

भगवान' ने खुद भी दिखाई हिम्मत और मरीजों को भी दिया हौसला

राजस्थान के कोरोना योद्धा

जयपुर : रेलवे में काम करने वाले उमराव लाल शर्मा के परिवार की 'ट्रेन' में सिर्फ डॉक्टर सवार होते हैं. जेके लोन के पूर्व अधीक्षक डॉ. एसडी शर्मा के पिता उमराव लाल शर्मा के परिवार में वर्तमान में 11 डॉक्टर हैं और ये सभी अपनी-अपनी फील्ड में महारत हासिल किए हुए हैं. हाल ही में इसी परिवार के डॉ. आकाश शर्मा ने नियोनेटोलॉजी (Neonatology) में डीएम कर दिल्ली एम्स में टॉप किया है. डॉ. आकाश इससे पहले भी करीब 20 गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं.

उनके पिता डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि जयपुर से एमबीबीएस करते हुए पांचों साल आकाश ने टॉप किया. वहीं, जोधपुर से एमडी करते हुए भी वो गोल्ड मेडलिस्ट रहे और अब नवजात शिशु विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जा सकता है, इस विषय पर डॉ. आकाश काम कर रहे हैं. बता दें कि डॉ. एसडी शर्मा खुद भी जेके लोन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि मूल रूप से वो बसवा गांव से है. जहां उस वक्त कोई डॉक्टर नहीं हुआ करता था. ऐसे में अपने पिता के मार्गदर्शन पर उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई शुरू की और पीडियाट्रिक डॉक्टर की भूमिका निभाई. ना सिर्फ डॉक्टर एसडी शर्मा बल्कि उनके छोटे भाई डॉ. एसएन शर्मा भी न्यूरोफिजिशियन हैं. जबकि डॉ. एसडी शर्मा की बेटी डॉ. मेघा शर्मा गायनेकोलॉजिस्ट हैं जो हाई रिस्क प्रेगनेंसी एंड फीटल मेडिसिन पर काम करती हैं.

इसके अलावा एसडी शर्मा के दामाद डॉ. शुभम जोशी और पुत्रवधू डॉ. राधिका शर्मा सहित घर में 11 डॉक्टर हैं, जो अलग-अलग मेडिकल विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, इस डॉक्टर फैमिली की एकमात्र सदस्य जो डॉक्टर नहीं हैं, वो डॉ. एसडी शर्मा की धर्मपत्नी राजकुमारी शर्मा हैं. राजकुमारी बताती हैं कि उनके परिवार में सभी डॉक्टर हैं. सभी बहुत ज्यादा व्यस्त रहते हैं, लेकिन उन्हें खुशी है कि वो इस परिवार की सदस्य हैं.

यह भी देखिए :National Doctors Day: कोरोना काल में धरती के 'भगवान' ने खुद भी दिखाई हिम्मत और मरीजों को भी दिया हौसला

बहरहाल, देश भर में 1 जुलाई यानी आज नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर कोई बड़े आयोजन नहीं हो रहे, क्योंकि देश अभी कोरोना महामारी से लड़ रहा है. इस लड़ाई में डॉक्टर्स सबसे आगे खड़े होकर कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर एसडी शर्मा का परिवार आज भी अपने-अपने क्षेत्र में मरीजों की सेवा कर इसी तरह डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है.

14:26 July 01

अमित शाह, एम.वेंकैया नायडु ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

अमित शाह ने किया ट्वीट 

डॉक्टर्स डे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मैं हमारे बहादुर डॉक्टरों को सलाम करता हूं जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं. इन चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए मेहनत कर रहे है.  राष्ट्र उनकी भक्ति और बलिदान को सलाम करता है.

एम वेंकैया नायडू ने दीं डॉक्टर्स पर शुभकामनाएं

वेंकैया नायडू ने कहा कि इस 'डॉक्टर्स डे' के अवसर पर मानवता की सेवा में समर्पित देश के चिकित्सक समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आपके यश की कामना करता हूं. कोरोना महामारी के दौरान देश के चिकित्सकों ने, अपनी चिंता न करते हुए अग्रिम पंक्ति के योद्धा के रूप में समाज के स्वास्थ्य की रक्षा की है.

07:40 July 01

राष्ट्रीय 'डॉक्टर्स डे'

इंडियन मेडिकल सर्विस लागू करने की मांग

नई दिल्ली : हर वर्ष एक जुलाई को राष्ट्रीय 'डॉक्टर्स डे' मनाया जाता है. इसके उपलक्ष्य में एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ब्लड डोनेशन कैम्प के अलावा एक और बड़ी मुहिम की शुरुआत की है. डॉक्टर इंडियन सिविल सर्विस की तर्ज पर इंडियन मेडिकल सर्विस शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल उनकी समस्या गैर पेशेवर अधिकारियों से है. उनका मानना है कि गैर चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी उनके काम करने के तरीके से वाकिफ नहीं होते हैं. कई बार वैचारिक मदभेद भी हो जाते हैं, ऐसे में काम करने में दिक्कत होती है. 

एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आदर्श प्रताप सिंह ने कहा कि चिकित्सकों का काम अत्यंत संवेदनशील होता है. इसलिए गैर चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ काम करना मुश्किल होता है. सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस डॉक्टर्स डे पर सभी मेडिकल पेशेवर इंडियन मेडिकल सर्विसेज को लागू कराने के लिए अपना योगदान दें.

Last Updated : Jul 1, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details