नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच देश के करोड़ों लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि 28 मार्च से डीडी नेशनल पर 'रामायण' धारावाहिक का पुन: प्रसारण शुरू किया जाएगा. एक दिन में रामायण की दो किस्तें प्रसारित होंगी.पहली बार सुबह नौ और दूसरी बार रात को नौ बजे.
'महाभारत' धारावाहिक प्रसारण को डीडी भारती चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इससे पहले जावड़ेकर ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 21 दिन के लिए राष्ट्रव्यापी 'लॉकडाउन' की घोषणा की थी, जिसका आज तीसरा दिन है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में इस महामारी से 724 लोग संक्रमित हैं, जिसमें से 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 17 लोगों की मौत हो गई है.
पढ़ें-भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
दिल्ली में सरकारी स्कूल की शिक्षिका गरिमा गुप्ता ने कहा कि इस सीरियल की शुरुआत होने की बात सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई ऐसा लगा कि हमारे बचपन के दिन दोबारा लौट आएंगे और हमारे बच्चे भी भगवान राम के आदर्शों से रूबरू हो पाएंगे. हम चाहते हैं कि वह भगवान के राम के चरित्र से भी कुछ सीखे, इसके लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं.
वहीं दूसरी तरफ (quemath tutor) देविका तरंग का कहना है कि ऐसे समय में जब हम पूरे परिवार के साथ घर पर लॉकडाउन है तो यह एक बहुत अच्छा प्रयास होगा और परिवार के साथ रामायण देखना एक बहुत ही अच्छा उपाय होगा. हम अपने मूल्यों को याद कर सकते हैं अपने बचपन के दिन और अपने परिवार की बातें याद कर सकते कि कैसे हम लोग बचपन में एक साथ बैठकर रामायण देखा करते थे हम अपने बच्चों को अपने बचपन के दिन दिखा सकते हैं. बता दें कि डॉ रामानंद सागर ने 78 एपिसोड के रामायण धारावाहिक का निर्माण सागर आर्ट्स के बैनर तले किया था. पहली बार इसका प्रसारण 1987-88 में किया गया था. भारत सरकार ने साल 2000 में उन्हें कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया था. दिसंबर, 2005 में रामानंद सागर का निधन हो गया.
94 एपिसोड के टीवी धारावाहिक महाभारत का निर्माण डॉ बीआर चोपड़ा ने किया था, जिसे 1988 में पहली बार टीवी के परदे पर दिखाया गया. भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में योगदान के लिए बलदेव राज चोपड़ा (बीआर चोपड़ा) को 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. नवंबर 2008 में बीआर चोपड़ा का निधन हो गया.
गौरतलब है कि 1987 में शुरू हुआ रामायण और इसके बाद महाभारत का प्रसारण भारतीय टीवी इतिहास का उल्लेखनीय अंग माना जाता है. दोनों धारावाहिक लंबे समय तक 1990 के दशक में भी दर्शकों की प्रमुख प्रसंद बने रहे.