दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानसिक शोषण का शिकार हो रही हैं सोशल मीडिया पर छाई RCB गर्ल, जानें कारण

आरसीबी गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही दीपिका हुई ट्रोलिंग का शिकार. इसके बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर जाहिर की अपनी समस्या, बोलीं- इससे ज्यादा कभी नहीं झेली मानसिक शोषण.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 14, 2019, 12:11 AM IST

नई दिल्ली: आरसीबी गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दीपिका घोष भावुक हैं. उन्होंने अपनी फीलिंग्स इंस्टाग्राम पर साझा की है. आरसीबी गर्ल के नाम से 4 मई को चर्चा में आई दीपिका घोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. 6 सेकंड का वीडियो, जिसमें एक लड़की लाल टॉप पहने नजर आ रही है.

वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को कौन है ये लड़की, मिस्ट्री गर्ल और नेशनल क्रश के नाम से शेयर करने लगे. रातों रात लड़की ने खूब सुर्खियां बटोरी.

आप जब वीडियो देखेंगे तो लड़की इस वीडियो में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर बैंगलोर) को चीयर करती नजर आ रही है. यही नहीं कैमरामैन ने भी उस लड़की पर कई बार फोकस किया. मैच के दौरान टीवी पर कई बार लड़की को देखा गया. हर बार स्क्रीन पर आने के बाद शोर मचने लगता था.

कुछ समय बाद जब लाल टॉप वाली लड़की का नाम सामने आया तो चारों ओर ये चर्चा शुरू हो गई की ये बॉलिवुड सेलिब्रिटीज के साथ रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर जैसे कलाकारों के साथ फोटो भी शेयर किए हैं.

एक ओर नेशनल क्रश और आरसीबी गर्ल के नाम से मशहूर हो रही हैं, लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक तबका इन्हें ट्रोल भी कर रहा है. आलोचनाओं का शिकार होने के बाद दीपिका ने ट्वीट कर कहा कि मैं दीपिका घोष हूं और शायद यही एक ऐसी बात है जो मेरे बारे में 100 फीसदी सच कही जा रही है. ये सब 4 मई को आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हैदराबाद मैच के बाद से शुरू हुआ.

दीपिका घोष (सौ. इंस्टाग्राम @deeghose)

आगे वे लिखती हैं कि मैं कई सालों से बेंगलुरू के मैच देखने जा रही हूं. बेंगलुरु टीम का मैच देखना, चीयर करना और सपोर्ट करना हमारा पूरा परिवार एक साथ करता है. जब हम 4 मई को मैच के लिए गए तो मैंने कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं की थी. मैं किसी भी तरह की पहचान बनाना नहीं चाहती थी. मुझे पता भी नहीं है कि मैं कितनी बार कैमरे द्वारा फोकस की गई. मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं. सिर्फ एक सिंपल सी लड़की हूं, जो मैच देखने गई थी. मैंने इस तरह की अटेंशन पाने के लिए कुछ भी नहीं किया. स्क्रीन पर दिखने के बाद किसी का ध्यान नहीं रहता है, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.

वे आगे मेरे पास कई टैलेंट हैं, एक स्टाइलिस्ट के रूप में, एक डांसर के रूप में, एक टीचर के रूप में और एक बिजनेसवुमेन के रूप में मैंने खुद को साबित किया है. मैं किसी भी तरह से टीवी और आईपीएल मैच के दौरान दिख जाने को अचीवमेंट नहीं मानती हूं. कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा जीवन कैसे बदल गया है. सच बताऊं तो कुछ नहीं बदला. केवल एक चीज जो बदल गई है वह है मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या. इस बात से मैं आप सभी की तरह ही शॉक्ड हूं.

दीपिका घोष का इंस्टाग्राम पोस्ट (सौ. इंस्टाग्राम @deeghose)

दीपिका कहती हैं कि वे इस प्यार के लिए आभारी हैं, लेकिन मैं बिना मतलब की नेगेटेविटी से भी परेशान हूं. जीवन में मैं इससे ज्यादा परेशान कभी नहीं हुई. इतना ट्रॉमा और मानसिक टॉर्चर कभी नहीं झेला. मैं खुद कन्फ्यूज हूं कि लोगों को मेरा नाम और मेरी प्रोफाइल मिली कैसे. मेरी पहचान, मेरी प्राइवेसी और पूरी जिंदगी कुछ समय में ही हैक हो गई.

ये भी पढ़ें: नीली 'वनपीस ड्रेस' में दिखीं महिला मतदानकर्मी, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

साथ ही वे कहती हैं कि एक ही रात में इतने फॉलोवर्स बढ़ गए, जिनमें ज्यादातर संख्या पुरुषों की थी. उन्होंने इस प्लैटफॉर्म का बहुत ही गलत इस्तेमाल किया. मेरे लिए गंदी बातें की. इससे ज्यादा परेशान करने वाली बात तो ये है कि महिलाओं ने भी मुझे बुरा भला कहा. बिना मेरे बारे में जाने कोई इतनी जल्दी और इतने क्रूर तरीके से कैसे कुछ कह सकता है. मैं आप ही में से एक हूं.

वे आगे ये भी कहती हैं कि मैं हैरान हूं, कैसे मुझे जज किया गया. लोगों ने मेरे लिए गलत बातें की, वो भी बिना मेरी कुछ सुने. आप सभी सोचिए कि एक लड़की के लिए इस तरह की अनचाही अटेंशन कितनी खतरनाक हो सकती है. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि उन्हें मुझे फॉलो क्यों करना चाहिए- और आपका सवाल सही भी है. तो अब जब ऐसा हो गया है, तो मैं इसे कुछ मिनिंगफुल बनाने जा रही हूं. हां मैं # द आरसीबी गर्ल हूं, लेकिन मेरी पहचान उससे कहीं ऊपर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details