मुंबई :भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा.
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए उदार रुख को बनाए रखेगा.
नरम रुख से कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यववस्था को गति देने के लिए जरूरत पड़ने पर नीतिगत दरों में कटौती की जा सकती है.
उन्होंने कहा, 'नीतिगत दर रेपो को चार प्रतिश्त पर बरकरार रखा जा रहा है.' रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर बनी रहेगी.
दास ने कहा कि मैद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दर को यथावत रखने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उदार रुख बनाए रखने के पक्ष में मतदान किया.
यह भी पढ़ें :आरबीआई की मौद्रिक नीति की समिति में तीन अहम नियुक्तियां