दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RBI ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, देखें क्या है इसकी खासियत - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

RBI ने रविवार को 20 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है. जानिये इसकी खासियत......

बीस रुपये का नया नोट.

By

Published : Apr 29, 2019, 6:50 AM IST

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नये संस्करण में अब 20 रुपये के नोट को भी शामिल कर लिया है. नए 20 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं. बता दें, नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे.

नोटिफिकेशन में दिए गए नए नोट के डिजाइन की बात करें तो इसके अगले हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में है. हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में नोट का मूल्य RBI, भारत India और 20 माइक्रो लेटर्स में लिखा है.

ट्वीट सौ. (MIB इंडिया)

पढ़ें: ISIS मॉड्यूल केस: NIA ने केरल में तीन स्थानों पर छापेमारी की, तीन संदिग्धों से पूछताछ

नोट के अगले हिस्से पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का एंबलम महात्मा गांधी के चित्र के दाहिनी ओर है. अशोक स्तंभ नोट के दाहिनी तरफ है. नोट का नंबर बाएं से दाहिनी ओर बढ़ते आकार में छपा हुआ है.

नोट का पलटने पर देश की सांस्कृतिक विरासत कर झलक मिलेगी. नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं का चित्र अंकित है. नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी है. नए नोट की लंबाई 129 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details