हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली महिला इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, इस महिला ने मां की ममता की एक साहस भरी मिसाल पेश की है. निजामाबाद के बोधन में एक स्कूल में अध्यापिका रजिया बेगम लॉकडाउन के चलते आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फंसे अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए स्कूटी से ही निकल पड़ीं. रजिया ने बेटे को वापस घर लाने के लिए 1400 किलोमीटर की दूरी तय की.
आपको बता दें कि अपने बेटे को वापस लाने निकलीं रजिया ने पुलिस से अनुमति ली थी. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके लिए यह काम आसान नहीं था. वह कहतीं हैं कि उन्होंने बोधन के एसीपी को अपनी स्थिति के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने मुझे यात्रा करने के लिए एक अनुमति पत्र दिया.