दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां तुझे सलाम : 1400 किमी स्कूटी चला लॉकडाउन में फंसे बेटे को घर वापस लाई मां - मां की यह मार्मिक कहानी

हैदराबाद की एक मां की यह मार्मिक कहानी जिस किसी ने भी सुनी वह भावुक हो गया. दरअसल लॉकडाउन के चलते घर से दूर अपने बेटे को वापस लाने के लिए रजिया बेगम ने अकेले ही स्कूटी से 1400 किमी का सफर तय किया.

razia-begum-from-nizamabad-rode-around-14-hundred-km-to-bring-back-her-son
घर से दूर बेटे को वापस लाई मां

By

Published : Apr 10, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 12:05 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली महिला इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, इस महिला ने मां की ममता की एक साहस भरी मिसाल पेश की है. निजामाबाद के बोधन में एक स्कूल में अध्यापिका रजिया बेगम लॉकडाउन के चलते आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फंसे अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए स्कूटी से ही निकल पड़ीं. रजिया ने बेटे को वापस घर लाने के लिए 1400 किलोमीटर की दूरी तय की.

आपको बता दें कि अपने बेटे को वापस लाने निकलीं रजिया ने पुलिस से अनुमति ली थी. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके लिए यह काम आसान नहीं था. वह कहतीं हैं कि उन्होंने बोधन के एसीपी को अपनी स्थिति के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने मुझे यात्रा करने के लिए एक अनुमति पत्र दिया.

देखें वीडियो...

रजिया का बेटा निजामुद्दीमन बीते महीने नेल्लोर के रहने वाले अपने दोस्त के घर गया था. इस बीच लॉकडाउन लागू हो गया, जिसकी वजह से वह घर वापस नहीं आ सका. बेटे की वापसी की खबर न पाकर परेशान मां ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई.

इसके बाद रजिया पुलिस से अनुमति पत्र लेकर अपनी स्कूटी से नेल्लोर पहुंच गई. इस दौरान रजिया ने 1400 किमी की यात्रा तय की.

रजिया बताती हैं कि उनके दिमाग में बस एक ही ख्याल था कि बेटे को घर वापस लाना है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details