दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झंडे का अनादर कर रहीं महबूबा, अनुच्छेद 370 नहीं होगा बहाल : प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में अच्छे संख्या बल ने इसे मंजूरी दी थी. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा.

ravishankar prasad targets mehbooba mufti over indian flag
रविशंकर प्रसाद ने बोला महबूबा मुफ्ती पर हमला

By

Published : Oct 24, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर भारतीय झंडे का अनादर करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान संवैधानिक तरीके से समाप्त किये गए थे और इसे बहाल नहीं किया जाएगा. भाजपा के सीनियर लीडर और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महबूबा मुफ्ती की यह टिप्पणी राष्ट्रीय ध्वज की शुचिता का घोर अपमान है कि जब तक कश्मीर का ध्वज बहाल नहीं हो जाता, तब तक वह तिरंगा नहीं उठाएंगी.


संसद में अच्छे संख्या बल ने दी थी मंजूरी

प्रसाद ने इस बात पर जोर दिया कि अनुच्छेद 370 पूर्ववर्ती राज्य को एक विशेष दर्जा प्रदान करता था और इसे पिछले वर्ष समाप्त कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि इसे अब बहाल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे एक उचित संवैधानिक प्रक्रिया के तहत समाप्त किया गया और संसद के दोनों सदनों ने इसे अच्छी संख्या बल से मंजूरी दी थी. कानून मंत्री ने कहा कि इसे समाप्त करना देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता थी और लोगों ने इसकी प्रशंसा की थी.

पढ़ें:फारूक अब्दुल्ला बोले- यह जमात राष्ट्र विरोधी नहीं, भाजपा विरोधी

प्रसाद बोले- पाखंड और दोहरा मापदंड है
प्रसाद ने कहा कि यह पाखंड और दोहरा मापदंड है. उन्होंने दावा किया कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किये जाने से केंद्र शासित प्रदेश में विकास को बढ़ावा मिला है और समाज के कमजोर वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को वही अधिकार प्राप्त हो रहे हैं जो उन्हें देश के बाकी हिस्सों में मिलते हैं. कानून मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों ने खुशी-खुशी स्थानीय चुनावों में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों और परिवारों को दिक्कतें होंगी जो बिना किसी जवाबदेही के शासन करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details