नई दिल्लीः अयोध्या राम मंदिरपर सुप्रीम कोर्ट छह अगस्त से रोजाना सुनवाई करेगा. कोर्ट के इस फैसले पर भाजपा सांसद रवि किशन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि पर पुरातत्व विभाग ने जितनी खुदाई की है उसमें मंदिर के अवशेष पाए गए हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि फैसला मंदिर के पक्ष में ही आएगा.
रवि किशन ने कि ईटीवी भारत बातचीत की
रवि किशन ने कहा राम मंदिर विश्वभर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है और अब अदालत ने डे टू डे सुनवाई करने का निर्णय लिया है. जिससे देश नहीं विदेश में भी बसे हिंदुओं के बीच में एक आस जागी है.
रवि किशन ने कहा कि वर्षों से जो हिंदू राम मंदिर बनाने की आस देख रहे हैं. सभी हिन्दू रामलला के दर्शन राम मंदिर में करना चाहते हैं. हमें लगता है कि इन लोगों की उम्मीदें जल्द पूरी होने वाली है.