नई दिल्ली/पटना: बिहार की बहुचर्चित सीट पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को हरा दिया है. प्रसाद ने फिल्म अभिनेता और भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सिन्हा को 1.50 लाख भी अधिक वोटों से मात दी.
पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव हारे, रविशंकर प्रसाद की जीत - Who win Lok Sabha Election 2019
लोकसभा चुनाव के परिणाम में बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उम्मीदवार बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हरा दिया है.
रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा. डिजाइन फोटो
पटना साहिब से वर्तमान सांसद शुत्रुघ्न सिन्हा ने 2019 के आम चुनावों से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया था. बता दें. सिन्हा करीब 28 साल तक बीजेपी के साथ रहे. सिन्हा 2014 में पटना साहिब से 265805 वोटों से जीते थे.
भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन राज्य की 40 में से 38 सीटों पर आगे चल रहा है. बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.