नई दिल्ली : संसद में नागरिकता संशोधन विधयेक पर चर्चा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहदुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अब किसी की हिमम्त नहीं है कि वह इस देश को विभाजित कर दे.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत को विभाजित कर दे. यह देश मजबूत है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब मिलकर साथ रहते हैं और इस देश को आगे बढ़ाते हैं. अब इस देश को कोई नहीं तोड़ सकता.'
दरअसल, सोमवार को संसद में नागरिकता संशोधन विधयेक पर चर्चा करते हुए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि यह सरकार मुसलमानों को राष्ट्रविहीन बनाने की साजिश कर रही है.