अहमदाबाद : गुजरात के टेक सिटी नर्मदा में 'इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव 2020' को संबोधित करते हुए. केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वह कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंगे. यह ठीक है, लेकिन वही लोग रामलला अयोध्या में पैदा होने के सबूत मांगते हैं, वह इस तथ्य के बावजूद कि दुनिया हजारों सालों से यह मानती रही है रामलला का जन्म अयोध्या में हुआ. यह दोहराव, पाखंड और बौद्धिक बेईमानी है.
रामलला के अयोध्या में पैदा होने के सबूत मांगने वाले अपने दस्तावेज नहीं दिखाएंगे : कानूनमंत्री - इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव
केंद्रीयमंत्री रवि प्रसाद ने वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वह कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंग. यह ठीक है, लेकिन वही लोग रामलला अयोध्या में पैदा होने के सबूत मांगते हैं, वह इस तथ्य के बावजूद कि दुनिया हजारों सालों से यह मानती रही है रामलला का जन्म अयोध्या में हुआ.
रविशंकर प्रसाद
उन्होंने कहा कि मैं अपने उदारवादी वामपंथी मित्रों से कहना चाहूंगा 'हमें हराओ और अपनी सरकार बनाओ. आप हमें धर्मनिरपेक्षता, समावेश और मानव अधिकारों की शिक्षा नहीं देते हैं. क्या आपने कभी आतंकवाद और चरमपंथी हिंसा के पीड़ितों के मानवाधिकारों के बारे में बात की है? कभी नहीं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 10:54 PM IST