पटना:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'जन-जागरण सभा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान की चिंता मत करो. पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज है. लोन लेने के लिए परेशान है. वो गधे बेचकर विदेशी मुद्रा कमा रहा है. जिस देश की हालत ऐसी है, वहां के बारे में क्या सोचना.
अभी और आगे जाना है- रविशंकर प्रसाद
अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगवाए. वहीं, उन्होंने कहा कि हम बहुत बड़े हैं. हमें बड़ी ताकत बनना है. बहुत आगे जाना है. इसके लिए पाकिस्तान की चिंता न करें.