नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 'चारों लॉकडाउन नाकाम' होने की बात कही थी. कानून मंत्री ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि देश को खंडित करने वालों को राहुल बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल इस मुश्किल समय में भी राजनीतिक बयानबाजी कर झूठी खबरें फैला रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर राहुल के पास कोई नया एग्जिट प्लान है तो उन्हें बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में राहुल को अपनी योजना लागू करानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आगे कहा कि जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि राहुल गांधी होम वर्क नहीं करते और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और यह उनकी आदत बन गई है.
कानूनमंत्री ने कहा कि चीन को छोड़ कर दुनिया के उन 15 देशों को एक कर लें, जहां कोरोना का प्रकोप सबसे अधिक हैं,तो वहां कि कुल आबादी 142 करोड़ होगी, इन देशों में अमेरिका, स्पेन, ईरान और फ्रांस आदि शामिल हैं, जबकि भारत की आबादी 137 करोड़ है.