दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रविशंकर प्रसाद का सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर - Ravi Shankar Prasad

रविशंकर प्रसाद ने सरकारी स्कूलों की बेहतरी को लेकर एनआईसी को कहा है कि सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी आधारित समाधान तैयार किया जाना चाहिए. जानें प्रसाद ने इस संबंध में क्या कुछ कहा...

ravi-shankar-prasad-on-betterment-of-government-schools
रविशंकर प्रसाद

By

Published : Jan 18, 2020, 11:46 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) से कहा कि सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी आधारित समाधान तैयार किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वह यह भी चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें तय नियमों के तहत काम कर रही स्टार्टअप कंपनियों के लिए अपने द्वार खोलें.

प्रसाद ने कहा, 'मैं बहुत उत्सुक हूं कि कैसे हम प्राथमिक शिक्षा की गणुवत्ता बेहतर करने के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का लाभ उठा सकते हैं. आज मैं एनआईसी की टीम को एक काम देना चाहता हूं. क्या आप देशभर के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता का बेहतर बनाने के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं। सरकारी स्कूल अच्छे हैं, निजी स्कूल भी अच्छे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि बड़े बदलाव के लिए हमें प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना चाहिए.'

पढ़ें : CAA-NRC प्रदर्शनों के पीछे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' और 'अर्बन नक्सली' : प्रसाद

गौरतलब है कि प्रसाद यहां एनआईसी द्वारा बेंगलुरू में स्थापित किए गए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के उत्कृष्ट केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details