दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए 'जल्लाद' बनना चाहते हैं रवि, राष्ट्रपति को लिखा पत्र - निर्भया कांड के दोषी

सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए उन्हें जल्लाद बनाया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

ravi-kumar-from-himachal etv bharat
सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार

By

Published : Dec 4, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 12:03 AM IST

शिमला : निर्भया हत्या कांड के दोषियों को फांसी की सजा होने के बाद भी फांसी नहीं हो सकी है. शिमला के समाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिख कर दोषियों को सजा देने की मांग की है.

बता दें, रवि ने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें जल्लाद बनाया जाए ताकि वह खुद अपने हाथों से दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका सकें.

ईटीवी भारत से बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार ने बताया कि देश में जघन्य अपराध बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने के बाद भी दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकी है.

सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार

तिहाड़ जेल में जल्लाद नहीं होने के कारण अबतक दोषियों को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जा सका है.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस की सुनवाई स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी

सामाजिक कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि उन्हें जल्लाद बनाया जाए. ताकि वह अपने हाथों से निर्भया कांड के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका सकें.

उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन महिलाओं और बेटियों से दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं.

Last Updated : Dec 5, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details