दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार महासमर 2020: रवि किशन ने विरोधियों से पूछा- 'कौने बात के घमंड बा'

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि तेजस्वी की सभा में हुड़दंगियों की भीड़ होती है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 'बिहार में नीतीश बाबू जीतीहें'.

भाजपा सांसद रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन

By

Published : Oct 26, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 5:24 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद एनडीए के प्रचार के लिए बिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बिहार में फिर से नीतीश की सरकार बनेगी. रवि किशन ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग को मुख्यमंत्री से माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा सांसद ने कहा कि जनता का मूड हमने देखा है. जनता चाहती है कि फिर से बिहार में नीतीश की ही सरकार बने. एनडीए भारी मतों से चुनाव जीतेगी और बेदाग छवि वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बिहार की गद्दी पर बैठेंगे.

बिहार में नीतीश बाबू जीतीहें.

क्या है चिराग की दिक्कत?
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि चिराग पासवान किस बात को लेकर मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या बिहार में शराब बंद हुआ इसलिए वह जेल भेजने की बात कर रहे हैं या महिलाओं और लड़कियों को जो सम्मान मिल रहा है इससे उन्हें कोई दिक्कत है?

'ओछी राजनीति कर रहे चिराग'
रवि किशन ने कहा कि चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर इस तरह की बयानबाजी करना गलत है. उन्हें सीएम नीतीश से माफी मांगनी चाहिए. नीतीश कुमार पूरी तरह से बेदाग छवि के आदमी हैं. उन्होंने लगातार बिहार के विकास के लिए सोचा है और काम किया है. हमें पता नही था कि चिराग पासवान इस तरह की ओछी राजनीति करेंगे.

'तेजस्वी यादव की सभा में होती है हुड़दंगियों की भीड़'
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए रवि किशन ने कहा कि अभी वह प्याज की माला ही पहन रहे हैं. चुनाव परिणाम आते-आते विपक्ष के लोगों को उल्टा लटकना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सभा में आई भीड़ हुड़दंगियों की होती है. जनता सब जानती है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार का क्या हाल होगा.

बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले वाले हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details