मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राउत के साथ रामदास कदम भी थे. राउत ने कहा कि राज्यपाल के साथ शिष्टाचार भेंट हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में शिवसेना कहीं भी रोड़ा नहीं बन रही है. सरकार न बनने पर शिवसेना जिम्मेदार नहीं होगी.
बहुमत वालों को दी जाए सरकार बनाने की अनुमति
राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि जिसके पास भी बहुमत है, उसे सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए. राउत सत्ता के समान बंटवारे और मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग को प्रमुखता से उठाने में मुखर रहे हैं.
मौजूदा राजनीतिक हालातों के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं
राउत ने कहा, 'हमने राज्यपाल को बताया कि नयी सरकार के गठन को लेकर राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है.'
शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन में कोई बाधा पैदा नहीं कर रही है. राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई थी.
राउत ने कहा, 'राज्यपाल ने धैर्यपूर्वक हमें सुना. हमने अपनी राय रख दी है.'
यह भी पढ़ेंः शिवसेना बोली- मत पालिए इतना अहंकार, सीएम हमारा होगा
कोई भी राजनीतिक दल कर सकता है सरकार बनाने का दावा
उन्होंने कहा, 'राज्यपाल ने हमें बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए थोड़ा वक्त है. राज्यपाल ने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल आगे आ सकता है और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है.'
राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'हम सहमत हैं कि राज्यपाल संविधान की रूपरेखा के तहत काम कर रहे हैं.'
राज भवन के एक अधिकारी ने बताया कि राउत पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री रामदास कदम के साथ आए थे और उन्होंने शाम पांच बजे कोश्यारी से मुलाकात की.
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब भाजपा और शिवसेना के बीच विभागों के समान बंटवारे और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी बनी हुई है.