अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अहमदाबाद में श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में कल देर रात तक सुनवाई जारी रही लेकिन हमें कोविड-19 की वजह से रथ यात्रा की अनुमति नहीं मिल सकी. मैं मंदिर के ट्रस्टी और महंत को स्थिति को समझने के लिए धन्यवाद देता हूं, जो मंदिर परिसर में व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मंदिर में पूजा भी की.
बता दें, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने पर गुजरात उच्च न्यायालय की रोक के बाद मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर परिसर के भीतर ही भगवान की रथ यात्रा निकाली. इस पूजा में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी विशेष रूप से शामिल हुए.
मालूम हो कि भगवान जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, महंत दिलीप दासजी महाराज ने रविवार को कहा था कि 143वीं रथ यात्रा उसके सामान्य मार्ग पर नहीं निकाली जाएगी.