नई दिल्ली: परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद भारतीय सेना में 4 ग्रेनेडियर के क्वार्टर मास्टर हवलदार थे. आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी का निधन हो गया.
अब्दुल हमीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहुत ही साधारण परिवार से आते थे. हालांकि, मौका मिलने पर अब्दुल हमीद ने वीरता और साहस की असाधारण मिसाल कायम की.
1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद होने के बाद उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अब्दुल हमीद का जीता हुआ परमवीर चक्र उनकी पत्नी रसूलन बीबी के हाथों में दिया था.
1965 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई में खेमकरन सेक्टर में अब्दुल हमीद ने अद्भुत शौर्य दिखाया था. पाकिस्तान के कई पैटन टैंकों को नष्ट करने के लिए उन्हें सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया था.