दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमलेश तिवारी हत्याकांड : आरोपी की मां बोली - भाई की शादी में आया था रशीद - National President of Hindu Samaj Party Kamlesh Tiwari

हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पकडे़ गये आरोपी रशीद पठान की मां का कहना है कि गिरफ्तार उसका बेटे रशीद अहमद व सईद अहमद दुबई में काम करते हैं और पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं.

रशीद पठान की मां

By

Published : Oct 19, 2019, 3:54 PM IST

सूरत :हिन्दू समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के तीनों संदिग्धों को शनिवार को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी रशीद पठान की मां ने कहा कि सीआईडी पड़ोस के एक लड़के को लेकर उनके घर आई और रशीद को पकड़ कर ले गई.

रशीद की मां ने बताया कि उसका बेटा दुबई में काम करता है और पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है. वह अपने बड़े भाई सईद की दो नवम्बर को होने वाली शादी में शामिल होने आया था.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कमलेश हत्याकांड में तीनों आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. तीनों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर मिले मिठाई के डिब्बे से मिले सबूत के बाद हत्या के आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही.

उधर गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि कमलेश की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड का खुलासा : तीनों आरोपी गिरफ्तार

यूपी के डीजीपी बताया कि सूरत निवासी मौलाना मोहसिन शेख सलीम, फैजान और रशीद पठान को गिरफ्तार किया गया है. मोहसिन शेख साड़ी का दुकानदार, फैजान जूते का दुकानदार और रशीद एक कम्प्यूटर एक्सपर्ट है, साथ ही वह दर्जी का काम भी करता है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू महासभा के नेता कमलेश की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details