मंगलुरु : कर्नाटक के इंडियाना हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, मंगलुरु के ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी टीम द्वारा की गई एक दुर्लभ कैंसर सर्जरी ने बोन कैंसर से प्रभावित एक 7 वर्षीय बच्चे के हाथ और कंधे को सफलतापूर्वक इलाज किया है.
बच्चे में उच्च ग्रेड ओस्टियोसारकोमा (हड्डी का कैंसर) का पता चला था जिसकी वजह से उसकी पूरी बांह की हड्डी प्रभावित हो गई थी. जिससे उसे लगातार दर्द होता रहता था . साथ ही सूजन भी तेजी से बढ़ता जा रहा था. इस दर्द के कारण बच्चे का हाथ ठीक से काम नहींं कर रहा था. दर्द की वजह से बच्चे को रातभर नींद नहीं आती थी.
पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट द्वारा 10 सप्ताह के लिए कीमोथेरेपी शुरू करने के बाद, इंडियाना अस्पताल के आर्थोपेडिक ऑन्को सर्जन डॉ. नवनीत एस कामत ने यह जटिल सर्जरी की.
रोगी की पूरी बांह की हड्डी और कंधे को सर्जरी के जरिेए हटा दिया गया, जिसके बाद रोगी के शरीर के बाहर ही ट्यूमर की कोशिकाओं को नष्ट कर दिया गया.
ट्यूमर को क्रायोथेरेपी का इस्तेमाल करके नष्ट किया गया. इस प्रक्रिया में कोशिकाओं को मारने के लिए पूरे हाथ और कंधे को लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करके -194 तक जमा दिया गया जिससे कैंसर को की कोशिकाए नष्ट हो गईं.
सर्जरी की प्रक्रिया 10 घंटे तक चली. बच्चा बिना किसी जटिलता के ठीक हो गया और अब वह दर्द मुक्त हो गया है.