दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को दोहरे आजीवन कारावास की सजा - उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म का मामला

उत्तर प्रदेश के बरेली में पॉक्सो कोर्ट ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दोषी को दोहरे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी ने पांच साल पहले छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. पढ़ें विस्तार से...

accused of rape sentenced
दोषी को आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Oct 24, 2020, 7:16 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 8:47 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बरेली के पॉक्सो कोर्ट ने 20 दिन के अंदर सुनवाई पूरी कर छह साल की बच्ची से दरिंदगी के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी ने पांच साल पूर्व छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.

12 मार्च 2015 का मामला
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में 12 मार्च 2015 को छह साल की बच्ची दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी. इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति उसे खींचकर खेतों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची ने घर आकर पूरी बात अपनी मां को बताई. बच्ची के नाजुक अंगों से खून बह रहा था. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया. पुलिस ने वारदात के तीसरे दिन ही कुछ संदिग्ध लड़कों के फोटोग्राफ पीड़िता को दिखाए तो उनमें से एक की पहचान हो गई. पुलिस ने पीड़िता व आरोपित के कपड़े भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजे. मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में भी पीड़िता ने फोटो में दिखाई दे रहे व्यक्ति को दोषी बताया.

दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

इसी साल फरवरी में मुकदमे की फाइल पॉक्सो कोर्ट में ट्रांसफर हुई, लेकिन कोरोना महामारी के चलते सबूत पेश नहीं हो पाए. स्पेशल कोर्ट ने जिला जज से परमिशन लेने के लिए चिट्ठी लिखी. इसी महीने अक्टूबर में परमिशन मिलते ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही शुरू हुई. गवाहों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए. इस मुकदमे की खास बात यह भी रही कि अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने बहस भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरी की. इस मामले में कोर्ट में पांच गवाह पेश हुए हुए थे.

पढ़ें -छत्तीसगढ़ : एक ही जिले से 20 दिन में दुष्कर्म के नौ मामले आए सामने

पीसी से हुआ बयान
दोषी का बयान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से लिया गया. उसने अपने बयान में माना कि प्रयोगशाला भेजा गया बरामद कपड़ा भी उसी का था. बचाव पक्ष ने पीड़ित पक्ष से किसी रंजिश से भी इनकार किया. स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट-तृतीय अनिल कुमार सेठ ने दोषी सोनू निवासी ठाकुरद्रारा फतेहगंज पश्चिमी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत दोहरे कठोर कारावास की सजा सुनाई है. हालांकि दोनों अलग-अलग सजाएं साथ-साथ चलेंगी. जिसके तहत दोषी को मरते दम तक जेल में कैद रखा जाएगा. अदालत ने दोषी पर 60 हजार रुपये जुर्माना भी ठोंका है. जुर्माने की रकम में से 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा पीड़िता के इलाज व पुनर्वास के लिए दिए जाएंगे. इस केस की पैरवी सरकारी वकील हरेंद्र पाल सिंह राठौर ने डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक के निर्देशन में की गई थी.

Last Updated : Oct 24, 2020, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details