जलपाईगुड़ी :पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में कथित तौर पर 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को एक घर के सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
घटना के संबंध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि किशोरी राजगंज क्षेत्र की रहने वाली थी और 10 अगस्त से लापता थी. इसके बाद उसके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उन्होंने 15 अगस्त को किशोरी का बलात्कार और हत्या करने की बात स्वीकार की. आरोपियों ने शव को सेप्टिक टैंक में डालने की बात भी कबूल की.