देहरादून : कोर्ट के आदेश पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उत्तराखंड के देहरादून में एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने विधायक पर दुष्कर्म और पत्नी पर मामला दबाने के आरोप में अविलंब केस करने के लिए शनिवार को आदेश दिए थे.
बता दें कि महिला ने कोर्ट में 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. शनिवार को एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने महिला का प्रार्थना पत्र स्वीकर कर लिया था. वकीलों की बहस के बाद कोर्ट ने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को अविलंब केस दर्ज करने और जल्द विवेचना शुरू करने को कहा गया था.
कोर्ट ने इस मामले में विधायक पर दुष्कर्म का मुकदमा करने के लिए आदेश दिए साथ ही कहा कि इस मामले में उनकी पत्नी को भी सह अभियुक्त बनाया जाए. कोर्ट के आदेश पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शनिवार देर रात विधायक महेश नेगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं, उनकी पत्नी पर मामले को दबाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.