हावेरी :कर्नाटक केहावेरी जिला अदालत ने रेप केस के आरोपी मंजूनाथ गौड़ा को फांसी देने का फैसला सुनाया है. बता दें, आरोपी मंजूनाथ ने एक नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया और उसके बाद उसका रेप किया.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अगस्त 2018 में आरोपी मंजूनाथ गौड़ा ने यह अपराध किया था. वहीं, 6 अगस्त 2018 को हावेरी ग्रामीण पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी. आरोपी मंजूनाथ गौड़ा ने लड़की का अपहरण करके उसका रेप किया और उसकी हत्या कर दी.