श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (पीडीडी) पर साइबर हमला हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि विभाग के चार डेटाबेस सर्वरों पर रैंसमवेयर से हमला हुआ है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पीडीडी के मुख्य अभियंता अजाज डार ने बताया कि बुधवार को सुबह 4:45 पर विभाग के डेटा सेंटर के चार डेटाबेस सर्वर रैंसमवेयर से संक्रमित पाए गए. साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस के निर्देशों के बाद संक्रमित सर्वरों को अलग कर दिया गया है. विभाग के पास कुल 55 सर्वर हैं, जिनमें से चार पर साइबर हमला हुआ है.
डार ने आगे बताया कि विभाग के आईटी विशेषज्ञों को आंतरिक ऑडिट के लिए भी बुलाया है. इस तरह के हमले को रैंसमवेयर कहा जाता है. इसमें हैकर सर्वर के डेटा को एन्क्रिप्ट करता है. इसकी वजह से उपयोगकर्ता डेटा को इस्तेमाल नहीं कर पाता है.
अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को परिसर का दौरा किया और हमले की तीव्रता का पता लगाया जा रहा है.