नई दिल्ली: वीर सावरकर को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच वीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंदिरा ने वीर सावरकर को सम्मानित किया था.
रणजीत सावरकर ने दावा किया कि मुझे लगता है कि इंदिरा भी वीर सावरकर की अनुयायी थीं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया था. उन्होंने परमाणु परीक्षण करवाया. ये सब नेहरू और गांधी के दर्शन के खिलाफ था.
इतना ही नहीं, उन्होंने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि सावरकर की सोच थी कि जब आप घर के बाहर होते हैं, तो ना हिंदू होते हैं और ना ही मुसलमान होते हैं, सिर्फ भारतीय होते हैं. और ओवैसी को भी इसका पालन करना चाहिए.